बरेली: दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों की वजह से शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है. जिले के सिरौली में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उसका बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो हाल ही में मुम्बई से वापस आया था.
एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति को एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में अब कुल चार एक्टिव केस हो गए हैं. शनिवार को दो परिवारों के पूल सैंपल भी पॉजिटिव आए थे. परिवार में शामिल सदस्यों के सैंपल को अलग-अलग जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 15 केस आ चुके हैं. इसमें तीन युवक हाल में ही मुम्बई से वापस लौटे थे. वहीं 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक युवक की मौत भी हो चुकी है.