ETV Bharat / state

गाली देने के शक में दो भाईयों में सिर फुटव्वल, इलाज के दौरान एक की मौत - भाई भाई में सिर फुटव्वल

बरेली जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो भाईयों में झगड़ा हो गया. एक भाई और उसके बेटों ने दूसरे पक्ष पर गाली देने के शक में लाठी-डंडो से हमला कर दिया. जिसमें पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये. गंभीर हालत में पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा गया. जहां पिता की मौत हो गई. घायल पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

गाली देने के शक में दो भाईयों में सिर फुटव्वल
गाली देने के शक में दो भाईयों में सिर फुटव्वल
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:19 PM IST

बरेली: जिले के थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव जोगीठरे निवासी कांता प्रसाद और उसके पिता तोता राम के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम आठ बजे विवाद हो गया. इस दौरान तोताराम के बड़े भाई बांधूराम कश्यप और उनके पुत्र रमेश को लगा कि तोताराम और कान्ता प्रसाद उन्हें गालियां दे रहे हैं. इसी शक के आधार पर बांधूराम ने अपने पुत्रों की मदद से अपने छोटे भाई तोताराम और भतीजे कांता प्रसाद के ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बचाने आई तोताराम की पत्नी बिट्टो देवी व पुत्रवधू रजनी को भी लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया. हमलावर जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गए.

जिसके बाद तोताराम और उसके पुत्र कान्ता प्रसाद को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान जहां देर रात तोता राम की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के पुत्र कांता प्रसाद की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने रमेश, श्रीपाल, जोगराज व बांधूराम के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है.

वहीं, इस मुद्दे पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मनोज कुमार ने बताया कि गालियां देने के शक में सगे बड़े भाई ने अपने पुत्रों की मदद से पिटाई की थी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बरेली: जिले के थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव जोगीठरे निवासी कांता प्रसाद और उसके पिता तोता राम के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम आठ बजे विवाद हो गया. इस दौरान तोताराम के बड़े भाई बांधूराम कश्यप और उनके पुत्र रमेश को लगा कि तोताराम और कान्ता प्रसाद उन्हें गालियां दे रहे हैं. इसी शक के आधार पर बांधूराम ने अपने पुत्रों की मदद से अपने छोटे भाई तोताराम और भतीजे कांता प्रसाद के ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बचाने आई तोताराम की पत्नी बिट्टो देवी व पुत्रवधू रजनी को भी लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया. हमलावर जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गए.

जिसके बाद तोताराम और उसके पुत्र कान्ता प्रसाद को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान जहां देर रात तोता राम की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के पुत्र कांता प्रसाद की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने रमेश, श्रीपाल, जोगराज व बांधूराम के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है.

वहीं, इस मुद्दे पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मनोज कुमार ने बताया कि गालियां देने के शक में सगे बड़े भाई ने अपने पुत्रों की मदद से पिटाई की थी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.