बरेली: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी घटना सामने आ रही है. जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों के झुलसने की खबर आई है. जिन्हें अलग-अगल दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जिनमें से एक घायल ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मीरगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल
मीरगंज थाना क्षेत्र में चश्मदीदों के मुताबिक तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी थी, जिसके बाद तीन लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को निजी एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.
शाही थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आई एक बच्ची, दो महिलाएं
दूसरी घटना जिले के शाही थाना क्षेत्र के रामगंगा खादर गांव की है, जहां दो महिलाएं और एक बच्ची खेत पर काम कर रही थी. जिन पर ये कुदरत का कहर टूट पड़ा. इन तीनों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्राकृतिक आपदा के तहत मिलेगी आर्थिक मदद
सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवारों को प्राकृतिक आपदा के तहत आर्थिक मदद देने की बात कही है.