बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनंगला नदी से 60 वर्षीय बुजुर्ग का बरामद हुआ है. बुजुर्ग रविवार दोपहर से ही घर से गायब थे. बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि सट्टे में हार के कारण खलील ने ब्याज पर कर्ज ले रखा था, जिस वजह से सूदखोर उन पर दबाव बना रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है.
जगतपुर निवासी 60 वर्षीय खलील ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वे काफी दिनों से जुए सट्टे का काम करते थे. जुए में पैसे हार जाने के बाद उन्होंने लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था, जिसके बाद से सूदखोर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे. वहीं पैसा न होने के चलते खलील काफी डिप्रेशन में थे और रविवार दोपहर से घर से गायब थे. सोमवार को पुलिस चौकी से जब एक सिपाही घर पर पहुंचा तो उसने सूचना दी कि नाले के पास एक शव मिला है. मृतक के बेटे मोहम्मद अखवर अहमद ने बताया कि 'मैंने शव को देखा तो पता चला कि वह मेरे पिता जी थे. मुझे लगता है कि इन्होंने सूदखोरों के डर से आत्महत्या कर ली है."
एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि बुजुर्ग गंभीर बीमारी से परेशान था, जिसकी डेड बॉडी हरुनगला पुल के पास नदी में मिली है. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.