बरेली : नोडल अधिकारी नवनीत सहगल बुधवार शाम बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से जिले के कोरोना मरीजों और उनके उचित इलाज की व्यवस्था पर बातचीत भी की.
नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने कोविड-19 कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों से जिले में कोरोना मरीजों की बारे में जानकारी ली. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों और मदद की फोन कॉल के बारे में पूछा. मरीजों तक उचित इलाज और हर संभव मदद पहुंचने के संबंध में भी पूछताछ की.
जब नोडल अधिकारी नवनीत सहगल कंट्रोल रूम में पहुंचे तो वहां मैजूद बरेली के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के तमाम अधिकारी थे. इनसे जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों और उनके उचित इलाज के बारे में बात की.
नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उन्हें बरेली भेजा गया है. यहां तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, वैक्सीनेशन की जिले में किस तरह की गति है और उसकी गति तेज करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में जो व्यवस्थाएं की हैं, उनका निरीक्षण भी किया जा रहा है.
इन सभी को देखने और सुनिश्चित करने के लिए ही उनको भेजा जा रहा है. बताया कि बरेली में 835 के एक्टिव केस हैं जिनमें से 11 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोई गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें : 'आपने बूस्टर डोज लिया है क्या, OTP बताओ रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं', ऐसी कॉल आए तो हो जाएं सावधान !
गोंडा में भी हुआ निरीक्षण
गोंडा जिले में शासन से नामित नोडल अधिकारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद अनामिका सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के कार्यों, जिले के कोविड संक्रमण की स्थिति व प्रभावी नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की. इस संबंध में सर्किट हाउस में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी तथा स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
नोडल अधिकारी ने निगरानी समितियों के माध्यम से 18 वर्ष की अधिक आयु के व्यक्ति जो कोविड टीकाकरण की प्रथम तथा द्वितीय डोज से अब तक वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए. इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण में जनपद गोंडा प्रदेश में अव्वल स्थान पर है.
बैठक में प्रभारी अधिकारी कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर/मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, एसडीएम सदर विनोद सिंह, प्रभारी सीएमओ डाॅ. ए.पी सिंह, कोविड अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस.के रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र राठौर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.