बरेलीः बारादरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने 29 दिन बाद मृतक की सड़ी गली लाश को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके साथी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि नवविवाहिता के प्रेमी और उसके एक साथी को 21 दिसंबर को ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बरेली के जोगी नवादा के रहने वाला सोनू सागर एक निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. सोनू के परिजनों ने संजय नगर की रहने वाली चांदनी के साथ दोनों परिवार की मर्जी से 4 नवंबर 2022 को शादी कर दी थी. शादी के वक्त दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवाले काफी खुश थे और खुशियां मना रहे थे. सोनू सागर और उसके घर वालों को यह नहीं मालूम था कि जिस चांदनी के साथ वह शादी के साथ बंधन में बंद रहा है, वही चंद दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देगी.
जानकारी के मुताबिक, सोनू सागर शादी के 21 दिन बाद यानी कि 25 नवंबर को घर से निकला और उसके बाद लौट कर नहीं आया. घर वालों ने 25 नवंबर को ही पुलिस से संपर्क कर सोनू को तलाश कराने की गुजारिश की, लेकिन पुलिस ने कुछ इंतजार करने के बाद गुमशुदगी दर्ज करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने अगले दिन सोनू सागर के न लौटने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की. इधर घरवाले भी शादी के 21 दिन बाद से लापता सोनू सागर की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें एक महिला के द्वारा पता चला कि सोनू सागर की पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है.
इसके बाद परिजनों ने सोनू सागर की पत्नी चांदनी, उसके परिजन और चांदनी के प्रेमी अरविंद के खिलाफ अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इसमें सोनू के घरवालों ने नवविवाहिता पर अपने प्रेमी और घरवालों के साथ मिलकर सोनू सागर के अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने सोनू की पत्नी चांदनी और उसके दो दोस्त सचिन और अरविंद को हिरासत में लेकर कई बार की पूछताछ की.
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि सोनू सागर की पत्नी चांदनी के प्रेमी अरविंद और उसके मित्र सचिन ने मिलकर सोनू सागर की हत्या कर दी है और लाश को फतेहगंज पश्चिमी के नदी में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और उनके बताई गई जगह लाश को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन लाश नहीं मिली. इसके बाद 21 दिसंबर को बारादरी थाने की पुलिस ने सोनू सागर के अपहरण के आरोप में उसकी पत्नी चांदनी के प्रेमी अरविंद और सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, शनिवार को सोनू सागर की सड़ी गली लाश बरामद होने के बाद बारादरी थाने की पुलिस ने हत्यारी पत्नी चांदनी और उसके एक साथी राजा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
पार्टी के बहाने बुलाकर दिया था घटना को अंजाम
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सोनू सागर की चांदनी से 4 नवंबर को शादी हुई थी. चांदनी का प्रेम प्रसंग उसके ही एक रिश्तेदार अरविंद से चल रहा था और दोनों साथ-साथ रहना चाहते थे. चांदनी की शादी होने के बाद उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए चांदनी के प्रेमी अरविंद ने अपने दोस्त सचिन के द्वारा 25 नवंबर को सोनू सागर को पार्टी के बहाने बुलाया. इसके बाद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठकर फतेहगंज पश्चिमी हाईवे की तरफ निकल गए, जहां रास्ते में गाड़ी में ही बैठे-बैठे चांदनी के प्रेमी अरविंद और उसके दोस्त सचिन ने सोनू सागर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को नदी में फेंककर फरार हो गए.
आरोप है सोनू सागर की हत्या करने से लेकर उसकी लाश ठिकाने तक की पूरी जानकारी उसकी पत्नी चांदनी को भी थी. सभी ने मिलकर पूरी योजना के तहत सोनू सागर की हत्या को अंजाम दिया. फिलहाल बारादरी थाने की पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी चांदनी और गाड़ी लेकर आने वाले दोस्त राजा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया, जबकि चांदनी के प्रेमी अरविंद और सचिन को कुछ दिन पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है.