बरेली : क्या आप सोच सकते हैं कि कोई प्रेतआत्मा किसी की जान ले सकती है, वो भी नवजात बच्ची की. शायद आप इसे अंधविश्वास ही कहेंगे. पर बरेली में ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दो दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद उसके घरवालों ने प्रेतआत्मा पर बच्ची की जान लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नवजात के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले विकास मौर्य की पत्नी पूजा वर्मा ने मंगलवार देर शाम एक बच्ची को फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने बुधवार को मां सहित नवजात बच्ची की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया. घरवालों ने बताया कि जब डॉक्टरों ने हॉस्पिटल से छुट्टी दी तो सब ठीक था. जब नवजात घर आई तो ठीक थी. पर बच्ची के जन्म की खुशियां कुछ पलों में ही मातम में बदल गईं.
नवजात के पिता विकास की मानें तो बुधवार को जब नवजात को घर लाया गया तो वो ठीक थी. पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. नवजात के पिता का आरोप है कि उसके पड़ोस के एक व्यक्ति की पत्नी की 6 साल पहले मौत हो गई. इसके बाद आज भी उस महिला की प्रेतआत्मा भटकती है. नवजात बच्ची के पिता ने कहा कि उसे शक है कि उसी प्रेतआत्मा ने उसकी नवजात बच्ची की जान ले ली.
यह भी पढ़ें : पहले सीने पर मारी गोली, जान बचाने के लिए भागने लगा तो सिर से सटाकर ठोक दिया
पुलिस से की शिकायत
नवजात बच्ची के पिता विकास ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है. बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन बच्ची को लेकर फतेहगंज पूर्वी थाने पहुंच गए. यहां उन्होंने अजीबोगरीब आरोप लगाकर कार्यवाही की बात कही. पुलिस ने लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी के पढेरा निवासी एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी नवजात बच्ची खत्म हो गई है. उसके प्रेतआत्मा की शक्तियों से मरने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही करा रहे है.
नवजात बच्ची की मौत के बाद उसके घरवालों की तरफ से लगाए गए अजीबोगरीब आरोप पर मनोवैज्ञानिक डॉ. हेमा खन्ना से बात की गई. उनका कहना है कि प्रेत आत्मा जैसी कोई चीज नहीं होती. यह सिर्फ अंधविश्वास है. कोई घटनाक्रम किसी से जुड़ता है तो कालचक्र में बार-बार जो होता है, उस चीज को आधार मान लिया जाता है. कुछ लोग इसका फायदा उठाते हैं.