बरेली: जिले के कचनारी गांव में एक युवक ने किराए के 50 रुपये न मिलने पर चाचा को पटक पटक कर मार डाला. युवक ने अपने चाचा से किराए के लिए जब रुपये मांगे तो चाचा के रुपये न देने पर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा हो गया कि युवक ने चाचा पर हमला बोल दिया. वहीं घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहीं करता था कोई काम
जिले के कचनारी गांव में महेन्द्र पाल हल्द्वानी में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं उसका भतीजा वीरेंद्रपाल कोई काम धंधा नहीं करता था. सारा दिन गांव में घूमता रहता था. इस बात को लेकर जब महेंद्र ने वीरेंद्र को समझाया तो बात किराए पर आकर रुकी.
शुरू हुई नोकझोंक
युवक के चाचा ने रुद्रपुर जाकर मजदूरी करने को कहा. जहां 400 रुपये हर दिन मिलेंगे पहले तो उसने जाने से मना कर दिया. बाद में जब वह जाने के लिए किराया के 50 रुपये मांगने लगा तो विवाद हो गया.
गुस्से में ली जान
दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. गुस्साए युवक ने चाचा को पटककर मार डाला. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
इस भतीजे ने चाचा को पटक मार डालने की सूचना मिली है. आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा.
डॉ संसार सिंह , एसपी ग्रामीण