बरेलीः इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 17 जून को विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं, बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कहा है कि बिना परमिशन धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करना जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत गंभीर अपराध बनेगा.
बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विशाल प्रदर्शन का पहले 10 जून को ऐलान किया था. लेकिन उन्होंने गंगा स्नान के चलते स्थगित कर अब 17 जून को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 17 जून को जुमे के दिन बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को भी शामिल होने की बात कही है. इसके बाद बरेली पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है और किसी भी हालत में बिना परमिशन किसी को भी प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं देने की बात कह रहा है.
बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन ने धारा 144 लगी है और उसके मुताबिक बिना परमिशन के कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जा सकता. 17 जून को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है और हमारे जोन की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. जोन के सभी 9 जिलों में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था है और हम लोगों को सुनिश्चित करेंगे कि 17 जून को शांति व्यवस्था कायम बनी रहे.
एडीजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के बाहर की कोई घटना को लेकर यहां का माहौल खराब न किया जाए, यहां की शांति व्यवस्था भंग न होने दी जाए यही मेरी सब से अपील है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अपनी बात को ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाना सबसे अच्छा तरीका है पर इस तरह से प्रदर्शन करना से शांति व्यवस्था भंग हो ऐसे किसी भी काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप