ETV Bharat / state

नरेंद्र कश्यप ने सपा मुखिया पर कसा तंज, कहा-उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया

बरेली में शुक्रवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप (Minister Narendra Kashyap) ने सपा सहित तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का प्रधानमंत्री बनना तय है. साथ ही सपा को यूपी में सीट नहीं मिलेगी. क्या कहा मंत्री ने जानिए...

बरेली में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप.
बरेली में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:07 PM IST

बरेली में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप.

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा 2024 का चुनाव देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ेगी. मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश पर तंज कसा और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. नरेंद्र कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया. साथ ही कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी.

मोदी-योगी सरकार में मिला पिछड़ा वर्ग को अधिकार: पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप समय से मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की है. कहा कि 50 साल के कांग्रेस के शासन में कभी पिछड़ों की याद नहीं आई. परिवार की परिधि में काम करने वाली समाजवादी पार्टी कभी पिछड़ों के लिए बड़ा काम नहीं कर पाई. मोदी और योगी की सरकार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके अधिकार मिल रहे हैं तो आज विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही सपा : मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. जिस पार्टी ने बहुमत की सरकार चलाई हो उस पार्टी का उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम के चुनाव में खाता भी न खुले, संकेत साफ है कि समाजवादी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही है. कहा कि अखिलेश मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. वह भूल जाते हैं कि 17 नगर निगम में वह जीरो रहे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के गढ़ वाली सीट पर भी कमल खिला है. समाजवादियों को ध्यान रखना होगा कि 2024 के चुनाव में हो सकता है उनका खाता भी न खुले.

2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं दिखाई देगा इंडिया गठबंधन : इंडिया गठबंधन को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2024 के लोकसभी चुनाव में यह गठबंधन दिखाई भी नहीं देगा. कहा कि अभी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नूराकुश्ती मध्य प्रदेश में देखी. दोनों पार्टी के नेताओं ने राजनीतिक शिष्टाचार से अलग हटकर बयानबाजी की. लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया. इस गठबंधन का काम भारत का विकास नहीं है. इनका अपना कोई एजेंडा नहीं है. इनकी अपनी कोई प्लानिंग नहीं है. बस एक ही रट है कि मोदी को हटाना है. 2024 का लोकसभा का चुनाव ऐसा पहला चुनाव होगा जिसे देश की जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लड़ेगी.

महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे: एक सवाल के जवाब में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, कितना ही बड़ा क्यों न हो, योगी सरकार में कानून और बुलडोजर दोनों तैयार रहते हैं. किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार नहीं किया जाएगा. विशेष तौर से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसे रोकने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे. महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha election 2024: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है

बरेली में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप.

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा 2024 का चुनाव देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ेगी. मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश पर तंज कसा और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. नरेंद्र कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया. साथ ही कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी.

मोदी-योगी सरकार में मिला पिछड़ा वर्ग को अधिकार: पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप समय से मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की है. कहा कि 50 साल के कांग्रेस के शासन में कभी पिछड़ों की याद नहीं आई. परिवार की परिधि में काम करने वाली समाजवादी पार्टी कभी पिछड़ों के लिए बड़ा काम नहीं कर पाई. मोदी और योगी की सरकार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके अधिकार मिल रहे हैं तो आज विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही सपा : मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. जिस पार्टी ने बहुमत की सरकार चलाई हो उस पार्टी का उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम के चुनाव में खाता भी न खुले, संकेत साफ है कि समाजवादी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही है. कहा कि अखिलेश मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. वह भूल जाते हैं कि 17 नगर निगम में वह जीरो रहे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के गढ़ वाली सीट पर भी कमल खिला है. समाजवादियों को ध्यान रखना होगा कि 2024 के चुनाव में हो सकता है उनका खाता भी न खुले.

2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं दिखाई देगा इंडिया गठबंधन : इंडिया गठबंधन को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2024 के लोकसभी चुनाव में यह गठबंधन दिखाई भी नहीं देगा. कहा कि अभी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नूराकुश्ती मध्य प्रदेश में देखी. दोनों पार्टी के नेताओं ने राजनीतिक शिष्टाचार से अलग हटकर बयानबाजी की. लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया. इस गठबंधन का काम भारत का विकास नहीं है. इनका अपना कोई एजेंडा नहीं है. इनकी अपनी कोई प्लानिंग नहीं है. बस एक ही रट है कि मोदी को हटाना है. 2024 का लोकसभा का चुनाव ऐसा पहला चुनाव होगा जिसे देश की जनता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लड़ेगी.

महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे: एक सवाल के जवाब में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, कितना ही बड़ा क्यों न हो, योगी सरकार में कानून और बुलडोजर दोनों तैयार रहते हैं. किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार नहीं किया जाएगा. विशेष तौर से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसे रोकने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे. महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha election 2024: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.