बरेली: सावन के अंतिम सोमवार पर जिले के भमोरा इलाके में मुस्लिम थानाध्यक्ष ने मिसाल पेश की. मुस्लिम थानाध्यक्ष जावेद खान ने शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरसों से चली आ रही परंपरा न टूटे इसलिए उन्होंने ऐसा काम किया है.
थाना परिसर में बने शिव मंदिर में की पूजा
बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है. सावन माह में हजारों की तादाद में कांवड़िएं बदायूं के कछला गंगा घाट से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं. बदायूं रोड पर पड़ने वाला थाना भमोरा की पुलिस कांवड़ियों का स्वागत करती है और थाने के एसओ मंदिर में जलाभिषेक भी करते हैं.
एसओ जावेद खान का कहना है कि इस बार थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को लग रहा था कि थाने में मुस्लिम एसओ है तो वर्षों पुरानी परंपरा कैसे निभेगी. भमोरा थाने की परंपरा है कि यहां के एसओ जलाभिषेक करते हैं और कांवड़ियों को फल-फूल देकर उनका स्वागत करते हैं.
एसओ जावेद खान ने अपने थाने के अन्य पुलिस वालों के साथ कांवड़ियों को फलाहार कराया. पुलिस की इस पहल का कांवड़ियों ने भी स्वागत किया. थानाध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि इस बार सभी को आशंका थी कि पुरानी परंपरा का निर्वाहन नहीं हो पाएगा, क्योंकि भमोरा थानाध्यक्ष मुस्लिम हैं. लेकिन थानाध्यक्ष जावेद खान ने विधि-विधान से शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया और कांवड़ियों का स्वागत भी किया.