ETV Bharat / state

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन

बरेली में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:37 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के डिबेट में दिए एक बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की मांग की है. नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में उनके प्रति रोष है.


भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक डिबेट में एक बयान दिया था. जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई थी. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसे पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी मानी है. नूपुर शर्मा के बयान का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद एकत्र होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया. सैकड़ों की तादात में एकत्र मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसको लेकर उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत भी की है. प्रदर्शन की सूचना पहले से मिलने के चलते बारादरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को शांत कर उनसे लिखित पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़े-पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

प्रदर्शन कर रहे समरान खान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने उनके पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में उनके प्रति रोष है. मुस्लिम समुदाय ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में कार्रवाई की मांग की. नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर को लिखित शिकायत दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप






बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के डिबेट में दिए एक बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की मांग की है. नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में उनके प्रति रोष है.


भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक डिबेट में एक बयान दिया था. जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई थी. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसे पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी मानी है. नूपुर शर्मा के बयान का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद एकत्र होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया. सैकड़ों की तादात में एकत्र मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसको लेकर उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत भी की है. प्रदर्शन की सूचना पहले से मिलने के चलते बारादरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को शांत कर उनसे लिखित पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़े-पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

प्रदर्शन कर रहे समरान खान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने उनके पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में उनके प्रति रोष है. मुस्लिम समुदाय ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में कार्रवाई की मांग की. नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर को लिखित शिकायत दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.