ETV Bharat / state

बरेली: अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया

उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली वारदात को हत्यारों ने अंजाम दिया. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को जला दिया.

अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:57 PM IST

बरेली : प्रदेश में अपराधियों को पुलिस या कानून का खौफ नहीं रहा, क्योंकि लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुआ. एक अधेड़ की हत्या कर उसे जला दिया गया. मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया.

हत्या कर शव को जलाया

  • थाना मीरगंज धांतिया गांव के पास एक अधजला शव बरामद किया गया है.
  • शव की शिनाख्त विजयपाल धांतिया गांव के रूप में की गई है.
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्‍यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव को जला दिया.
  • मृतक के बेटे के अनुसार, उसका पिता खेत पर धान काटने गया था. तब से नहीं लौटा था.
  • बेटे ने किसी रंजिश के होने से इनकार किया है.
  • वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन कर रही है.

बरेली : प्रदेश में अपराधियों को पुलिस या कानून का खौफ नहीं रहा, क्योंकि लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुआ. एक अधेड़ की हत्या कर उसे जला दिया गया. मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया.

हत्या कर शव को जलाया

  • थाना मीरगंज धांतिया गांव के पास एक अधजला शव बरामद किया गया है.
  • शव की शिनाख्त विजयपाल धांतिया गांव के रूप में की गई है.
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्‍यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव को जला दिया.
  • मृतक के बेटे के अनुसार, उसका पिता खेत पर धान काटने गया था. तब से नहीं लौटा था.
  • बेटे ने किसी रंजिश के होने से इनकार किया है.
  • वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन कर रही है.
Intro:युवक की पुआल के ढेर में जलाकर हत्या,


मीरगंज ।योगी के राज में बेखौफ़ हैं हत्यारे।नहीं रूक रहा है हत्याओं का सिलसिला ।अधेड़ युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्‍यारों ने पहचान मिटाने के लिए लाश को जलाने की भी कोशिश की। फिलहाल युवक की शिनाख्त हो गई। शव को कब्‍जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार हरेन्द्र गंगवार व नरेश गंगवार का खेत बटाई में विद्याराम करते है।वह सुबह जब खेत पर गये थे।तो वहां उन्होंने देखा कि प्यार की गरिया जली हुई है।तभी वह गरिया के पास में गये तो उसमें जले हुये युबक का एक पैर दिख रहा था। वह वहाँ से लौट कर गांव आये और गांव के प्रधान पुत्र सलीम को सूचना की सलीम ने थाना प्रभारी को सूचना दी थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया और मौके पर पहुँच गये। तबतक वहां सैकड़ों लोगाें की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्‍थल का मुआयना किया। घटना स्थल पर सीओ जगमोहन बुडोला के साथ थाना प्रभारी मीरगंज भी पहुँच गये।पुलिस ने अनुमान लगाया की युवक के मुँह पर धारदार हथियार से कई बार किये हुये थे। इससे लगता है कि धारदार हथियार से उसकी हत्‍या की गई है। वहां उसके सर के नीचे काफी मात्रा में खून भी पड़ा था। इसी बीच वहाँ लकड़ी काटने बाले लोग पहुँच गये उन्होंने सोमवार को भी लकड़ी काटी थी और देर रात भर कर ले गए थे।बहुत देर पुलिस वहाँ पर लकड़ी काटने बालों से पूंछ तांछ करती रही।पुलिस ने युवक की पहचान कराने की लोगों से कोशिश की गाँव बालों से पूंछा कोई घर से गायब तो नही है। इसी बीच धांतिया गांव का सुरेन्द्र पहुँच गया और कहने लगा मेरे पिता जी कल से गायब है घर नही आये है। तब लड़के ने चप्पल पेंट व कमीज और बालों से उनकी पहचान अपने पिता विजयपाल के रूप में की। मौके पर पहुँचे म्रतक के भाई मदनलाल ने भी अधजली लाश को पहचान लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।शव अधजला था, इससे अनुमान लगाया गया कि हत्‍यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव जलाने का प्रयास किया था।शव से थोड़ी दूरी पर सोल्जर दारू के दो पहुया दो गिलास गगन गुटखा के खाली पड़ा था।मौके पर पहुँची फील्ड यूनिट की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की तो डॉग खेतो में होते हुये फरीदपुर रामचरन गांव की तरफ गया और लगभग डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद रास्ता भटक गया।टीम वही से वापस हो गई।
म्रतक के बेटे सुरेन्द्र ने बताया सोमवार की सुबह पिताजी नबाबगंज में बहन का रिश्ता किया है वहाँ गये थे दोपहर में 2 बजे बापस आ गये थे करीब चार बजे धान शुखाने ने के लिये छत पर डाले थे।तभी वह घर से चले आये थे।लेकिन रात को घर नही पहुँचे काफी समय तलाश ने के बाद जब घर नही आये तो सभी लोग सो गये।हमारी किसी से लड़ाई झगड़ा नही है न ही किसी से दुश्मनी है पता नही किस ने मार दिया।म्रतक के पांच बच्चें है। जिसमें एक लड़के की शादी हो गई है।और जिस लड़की का रिश्ता तय किया था उसकी शादी बीस दिन बाद है।


बेखौफ हुए अपराधी, बौनी बनी पुलिस

लगता है अपराधियों पर से पुलिस का नकेल हट गया है। तभी तो एक के बाद एक हत्‍या का मामला सामने आ रहा है। अपराधी तो बेखौफ हो गए हैं जबकि उनके आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है। कुछ दिन फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे में मर्डर और अब धांतिया खेतो में हत्‍या हो गई ।Body:,Conclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.