बरेली : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बरेली में भी 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. इसी कड़ी में बरेली नगर निगम जिले की साफ-सफाई को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बरेली के मेयर उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने पूरे शहर को सैनिटाइज कर साफ करने का आदेश दिया है. निगम के कर्मचारी शहर के साथ-साथ पूरे नगर निगम को भी केमिकल से सैनिटाइज किया है.
नगर निगम की टीम ने कसी कमर
मेयर उमेश गौत्तम ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. लॉकडाउन के दौरान जो जरूरी चीजें हैं, जैसे- सब्जी मंडी, मेन बाजार और सार्वजनिक स्थलों को बंद के दौरान सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना को खत्म किया जा सके. मेयर ने बताया कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह से तैयार है.
वहीं, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि सरकार से मिले आदेशों के अनुसार निगम अपना दायित्व पूरा करने में जुटा है. निगम द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला जा रहा है. हॉस्पिटल, गेस्ट हाउस, सब्जी मंडी से लेकर मेन बाजारों में भी मशीन के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की नहीं, बल्कि मुकाबला करने की जरूरत है.