बरेली: जनपद में भाजपा सांसद इन दिनों मास्क बनाने में जुटे हैं. दरअसल, बरेली के आंवला लोकसभा सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने खुद ही सिलाई मशीन पकड़ ली है. धर्मेंद्र कश्यप रोजाना अपनी नियमित दिनचर्या से फ्री होकर सिलाई मशीन पर बैठ जाते हैं. इतना ही नहीं सासंद की इस मुहीम में उनका पूरा परिवार साथ दे रहा है.
लॉकडाउन में वह दिन भर मास्क बनाने में लगे रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और दो बेटियां भी इस काम मे पूरे दिन साथ देती हैं. रोजाना मास्क बनाकर वह जरूरत मंदों को नि:शुल्क वितरित करते हैं. सांसद धर्मेंद्र कश्यप का कहना है कि कोरोना के कारण मास्क की कालाबजारी शुरू हो गई है. जिसके चलते उन्होंने ये मुहीम शुरू की है. कोरोना के चलते वह रोजाना लगभग 500 मास्क बनाते हैं और उनको क्षेत्र में वितरित करवाते हैं.
इसे लेकर धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप का कहना है कि इन मास्क को गरीब तबके के लोगों तक पहुंचाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो मोदी जी की इस मुहिम में उनके साथ हैं.