ETV Bharat / state

बरेली: मोहन भागवत का बरेली दौरा आज, स्वयंसेवकों को करेंगे संबोधित

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार की शाम बरेली दौरे पर हैं. यहां वह स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. उनके इस कार्यक्रम के लिए सभी टेंट और पंडाल को केसरियां रंग का कर दिया गया है.

etv bharat
बरेली
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 5:38 PM IST

बरेली: आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत शनिवार शाम साढ़े सात बजे बरेली आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए जीआरएम से लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय तक लगे टेंट और पंडाल को केसरिया रंग का कर दिया गया है. रविवार को वह विश्वविद्यालय की विचार गोष्ठी में हिंदू संस्कृति के रंग भरेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उनके लिये 6 फिट ऊंचा एक मंच बनाया गया है. करीब 600 लोग डोहरा स्थित जीआरएम स्कूल पहुंचेंगे. यहां शाम को आरएसएस प्रमुख स्वयं सेवकों से बात करेंगे. अगले दिन वह जीआरएम में शाखा लगाएंगे.

स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे मोहन भागवत.

संघ प्रचारक प्रदीप अग्रवाल ने कि केसरिया रंग हिन्दू रंग है और भगवा के लिए हमने बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सोच यही है कि हर जगह भगवा ही होना चाहिए. जितने भी हमारे पर्व हैं, उनमें भगवा ही होना चाहिए और कोई रंग नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरा शहर केसरिया रंग का हो जाए.

प्लास्टिक का उपयोग रहेगा वर्जित
सब लोगों में हिंदुत्व की भावना जागे पूरा हिंदुस्तान केसरिया रंग का एक यही संदेश है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्लास्टिक का उपयोग वर्जित कर दिया गया है. पालिस्टक की किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. रही बात मौसम की तो मौसम विभाग से पूर्ण जानकारी ले ली गई है कि कार्यक्रम के दौरान मौसम कैसा रहेगा.

इसे भी पढ़ें- कभी बूढ़ी नहीं होगी सपा, युवाओं को इसे आगे लेकर जाना है: मुलायम सिंह यादव

युवाओं से संवाद कर सकते हैं संघ प्रमुख
प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 6 फिट ऊंचे मंच पर सर संघ चालक विराजमान होंगे. इसके बाद सुरक्षा घेरा बनाया गया है. वहां स्पेशल कमांडो और आर्म फोर्स तैनात हैं. इसके बाद संघ के स्वयंसेवक रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका और आरएसएस का दृष्टिकोण, अयोध्या में भव्य राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आरएसएस प्रमुख लोगों से संवाद कर सकते हैं. संघ अपने 200 साल पूरे कर रहा है. संघ पूरा नेतृत्व युवाओं को सौंपने जा रहा है. इसी की तैयारी चल रही है.

250 परिवार करेंगे स्वयंसेवकों के खाने की व्यवस्था
संघ प्रमुख के अलावा करीब 600 लोग बरेली में रहेंगे. ब्रज प्रांत के जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक और विस्तारकों की टोली के खाने-पीने के लिये हलवाई नहीं लगाए गए हैं. स्वयं सेवकों ने करीब ऐसे 250 परिवारों का चयन किया है, जिन परिवारों में शनिवार और रविवार के खाने की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है. उन परिवारों से भोजन संग्रह कर डोहरा और विश्वविद्यालय ले जाया जायेगा.

स्वस्तिवाचन को मुरादाबाद से आएंगी संस्कृत की छात्राएं
आरएसएस प्रमुख के स्वागत और स्वस्तिवाचन के लिए मुरादाबाद मंडल के संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं को बुलाया गया है. शनिवार को 25 छात्राएं बरेली पहुंचेंगी. ये छात्राएं यहां संस्कृत में स्वागत गीत और मंत्रोच्चार करेंगी.

बरेली: आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत शनिवार शाम साढ़े सात बजे बरेली आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए जीआरएम से लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय तक लगे टेंट और पंडाल को केसरिया रंग का कर दिया गया है. रविवार को वह विश्वविद्यालय की विचार गोष्ठी में हिंदू संस्कृति के रंग भरेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उनके लिये 6 फिट ऊंचा एक मंच बनाया गया है. करीब 600 लोग डोहरा स्थित जीआरएम स्कूल पहुंचेंगे. यहां शाम को आरएसएस प्रमुख स्वयं सेवकों से बात करेंगे. अगले दिन वह जीआरएम में शाखा लगाएंगे.

स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे मोहन भागवत.

संघ प्रचारक प्रदीप अग्रवाल ने कि केसरिया रंग हिन्दू रंग है और भगवा के लिए हमने बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सोच यही है कि हर जगह भगवा ही होना चाहिए. जितने भी हमारे पर्व हैं, उनमें भगवा ही होना चाहिए और कोई रंग नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरा शहर केसरिया रंग का हो जाए.

प्लास्टिक का उपयोग रहेगा वर्जित
सब लोगों में हिंदुत्व की भावना जागे पूरा हिंदुस्तान केसरिया रंग का एक यही संदेश है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्लास्टिक का उपयोग वर्जित कर दिया गया है. पालिस्टक की किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. रही बात मौसम की तो मौसम विभाग से पूर्ण जानकारी ले ली गई है कि कार्यक्रम के दौरान मौसम कैसा रहेगा.

इसे भी पढ़ें- कभी बूढ़ी नहीं होगी सपा, युवाओं को इसे आगे लेकर जाना है: मुलायम सिंह यादव

युवाओं से संवाद कर सकते हैं संघ प्रमुख
प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 6 फिट ऊंचे मंच पर सर संघ चालक विराजमान होंगे. इसके बाद सुरक्षा घेरा बनाया गया है. वहां स्पेशल कमांडो और आर्म फोर्स तैनात हैं. इसके बाद संघ के स्वयंसेवक रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका और आरएसएस का दृष्टिकोण, अयोध्या में भव्य राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आरएसएस प्रमुख लोगों से संवाद कर सकते हैं. संघ अपने 200 साल पूरे कर रहा है. संघ पूरा नेतृत्व युवाओं को सौंपने जा रहा है. इसी की तैयारी चल रही है.

250 परिवार करेंगे स्वयंसेवकों के खाने की व्यवस्था
संघ प्रमुख के अलावा करीब 600 लोग बरेली में रहेंगे. ब्रज प्रांत के जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक और विस्तारकों की टोली के खाने-पीने के लिये हलवाई नहीं लगाए गए हैं. स्वयं सेवकों ने करीब ऐसे 250 परिवारों का चयन किया है, जिन परिवारों में शनिवार और रविवार के खाने की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है. उन परिवारों से भोजन संग्रह कर डोहरा और विश्वविद्यालय ले जाया जायेगा.

स्वस्तिवाचन को मुरादाबाद से आएंगी संस्कृत की छात्राएं
आरएसएस प्रमुख के स्वागत और स्वस्तिवाचन के लिए मुरादाबाद मंडल के संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं को बुलाया गया है. शनिवार को 25 छात्राएं बरेली पहुंचेंगी. ये छात्राएं यहां संस्कृत में स्वागत गीत और मंत्रोच्चार करेंगी.

Intro:एंकर:-आरएसएस के सरसंघ चालक मोहनराव मधुकर राव भागवत शनिवार यानी आज शाम साढ़े सात बजे बरेली आ रहे हैं । उनके स्वागत में जीआरएम से लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय तक लगे टेंट और पंडाल को केसरिया रंग दिया गया है । रविवार को वह विवि की विचार गोष्ठी में हिंदू संस्कृति के रंग भरेंगे ।


Body:Vo1:- इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । विवि में उनके लिये छह फिट ऊंचा एक मंच बनाया गया है । आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने फुल प्रूफ व्यवस्था की है । डोहरा में विस्तारकों , प्रचारकों का वर्ग भी लगाया गया है । करीब 600 लोग शनिवार को डोहरा स्थित जीआरएम स्कूल पहुंचेंगे । शाम को आरएसएस प्रमुख इन्हीं स्वयं सेवकों के बीच पहुंचेंगे । उनसे वार्ता करेंगे । अगले दिन वह जीआरएम में शाखा लगाएंगे । 10 : 45 बजे रुहेलखंड विवि पहुंचेंगे । विवि में केसरिया रंग का शानदार भव्य पंडाल में करीब डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है ।


Vo2:- इस पंडाल की व्यवस्था संभाल रहे  प्रदीप अग्रवाल से जब बात की गई तो उनका यही कहना था कि केसरिया रंग हिन्दू रंग है और भगवा के लिए हमने बहुत संगर्ष किया है और व्यक्तिगत सोच यही है कि हर जगह भगवा ही होना चाहिए जितने भी हमारे पर्व है उनमें भगवा ही होना चाहिए और कोई रंग नहीं होना चाहिए बल्कि पूरा शहर केसरिया रंग का हो जाए सब लोगों में हिंदुत्व की भावना जागे पूरा हिंदुस्तान केसरिया रंग का एक यही संदेश है। और इस कार्यक्रम में प्लास्टिक का उपयोग वर्जित कर दिया है पालिस्टक की किसी भी चीज़ का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा रही बात मौसम की तो मौसम विभाग से पुर्ण जानकारी ले ली गयी है कि कल मौसम किस तरह का रहेगा।


बाईट:- प्रदीप अग्रवाल संघ प्रचारक


 Vo3:-वही छह फिट ऊंचे मंच पर सर संघ चालक विराजमान होंगे । इसके बाद डी सुरक्षा घेरा बनाया गया है । वहां स्पेशल कमांडो और आर्ड फोर्स तैनात है । इसके बाद संघ के स्वयंसेवक रहेंगे । 12 : 20 तक आरएसएस प्रमुख विवि में व्याख्यान देंगे । सूत्रों के मुताबिक भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका और आरएसएस का दृष्टिकोण , अयोध्या में भव्य राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आरएसएस प्रमुख लोगों संवाद कर सकते हैं । संघ अपने 200 साल पूरे कर रहा है । संघ पूरा नेतृत्व युवाओं को सौंपने जा रहा है । इसी की तैयारी चल रही है । 

250 परिवार करेंगे स्वयंसेवकों के खाने की व्यवस्था

 संघ प्रमुख के अलावा करीब 600 लोग बरेली में रहेंगे । ब्रज प्रांत के जिल प्रचारक , विभाग प्रचारक और विस्तारकों की टोली के खाने पीने के लिये हलवाई नहीं लगाये गये हैं । स्वयं सेवकों ने करीब ऐसे 250 परिवारों का चयन किया है । जिन परिवारों में शनिवार और रविवार के खाने की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है । उन परिवारों से भोजन संग्रह कर डोहरा और विश्वविद्यालय ले जाया जायेगा ।






Conclusion:Fvo:-स्वस्तिवाचन को मुरादाबाद से आयेंगी संस्कृत छात्राएं : आरएसएसप्रमुख के स्वागत और स्वस्तिवाचन के लिये मुरादाबाद मंडल के संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं को बुलाया गया है । 25 छात्राएं शनिवार को बरेली पहुंचेंगी । वह संस्कृत में स्वागत गीत और मंत्रोच्चार करेंगी । 

(प्लास्टिक पर प्रतिबंध)

 आरएसएस के पूरे कार्यक्रम में कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है । बैनर पोस्टर और होर्डिग से लेकर ग्लास , थाली प्लेट किसी भी वन टाइम इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक नहीं मिलेगी ।

रंजीत शर्मा
ईटीवी भारत
9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.