बरेली : नेशनल हाइवे के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग की ऊंची लपटों से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. हालांकि, तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. दुकानदार शम्मी का कहना है कि आग लगने से मोबाइल और उपकरण जल गए.
यह भी पढ़ें : दलित छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार
तीन दुकानों का सारा सामान जलकर राख
दुकान में रखे मोबाइल फोन की बिक्री व रिपेयरिंग की जाती है. दुकान में रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक शॉर्ट-सर्किट हो गया. लोगों ने शटर से धुआं निकलते देख दुकान संचालक को सूचना दी. सूचना पर दुकान संचालक शम्मी नगरिया सादात मौके पर पहुंच गए. आसपास के दुकानदार भी मौके पर आ गए. इसी दौरान वहां सूचना पर दमकल भी पहुंच गई. दमकल के जरिए आग पर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया जा सका.
आग से दुकान में रखे नए, पुराने करीब 100 से अधिक मोबाइल, रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल एसोसिरीज, फर्नीचर, सिमकार्ड, आदि जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक तीन दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.