बरेली: जनपद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बरेली-नई दिल्ली (Bareilly New Delhi) के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया. इस कारण उसकी मौत हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग यात्री को रोकने के बजाए उसका साथ दे रहे है. घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, अयोध्या से नई दिल्ली जा रही ट्रेन के जनरल कोच में गुरुवार की रात एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. जिसके बाद यात्रियों ने डिब्बे में ही मौजूद चोर को मोबाइल सहित पकड़ लिया. उसके बाद जमकर उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं चलती ट्रेन से आपातकालीन खिड़की से मोबाइल चोर को नीचे फेंक दिया गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. जनरल बोगी में चोर की पिटाई और उसको चलती ट्रेन से फेंकने की जानकारी जैसे ही कंट्रोल रूम से बरेली जीआरपी को मिली तो उन्होंने आरोपी नरेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि चलती ट्रेन में महिला का एक कथित युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया था. उसी के आरोप में ट्रेन में मौजूद यात्री ने उसके साथ मारपीट की. उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस