बरेली: जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास सोमवार सुबह एक बिजली ठेकेदार को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब ठेकेदार बाइक से इज्जतनगर साइट पर जा रहा था. घायल अवस्था में ही ठेकेदार ने अपने साले कामिल को फोन करके घटना की जानकारी दी.
जुलकरनैन पलवल, हरियाणा के रहने वाले हैं, लेकिन इस समय भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में अपनी ससुराल में रहते हैं. जुलकरनैन सोमवार सुबह करीब 8 बजे इज्जतनगर साइट पर जा रहे थे. इसी दौरान रिठौरा भीकमपुर रोड पर नहर की पुलिया के पास तीन लोगों ने इन्हें गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलकरनैन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.
घायल जुलकरनैन ने हमला करने वाले तीनों बदमाशों को पहचान लिया है. यह तीनों हमलावर जुलकरनैन के ठेकेदारी में पार्टनर हैं. जुलकरनैन ने बताया कि जब वह अपनी साईट पर जा रहा था, तभी पीछे से आए तीनों बदमाशों ने रोक कर उसके साथ मारपीट की और फिर गोली मार दी. बदमाश उसके बैग में रखे लगभग 50-60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बरेली की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज हुए एडीजी, दिए सख्त निर्देश
हमला करने की वजह पूछने पर जुलकरनैन ने बताया कि आरोपियों ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़प ली है. उसने जो 14 लाख का बिजली का मैटेरियल आरोपियों को काम करने के लिए दिया, वह भी उन्होंने बेच दिया. जब जुलकरनैन ने आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने मौका देखा कर उस पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है.
घायल युवक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. रुपयों के लेन-देन का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना संदिग्ध लग रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी