बरेली: जिले के मीरगंज में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हिंदू जागरण मंच मीरगंज के लोगों ने भव्य रैली का आयोजन किया. यह रैली मंडी सत्याना से शुरू होकर हाईवे होते हुए बाजार के सामने से होते हुए सिरौली चौराहे पर पहुंची.
छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा चौराहा
हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष ने घोषणा किया कि आज से हम और हमारा समाज मीरगंज सिरौली चौराहे को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे. यहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी जिसमें जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा अंशुमान पटेल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यदुवंशी रंजीत सिंह, सचिन कुमार, महिपाल गोला, रविन्द्र गंगवार, सोनू कुर्मी, सचिन गंगवार, विशाल गंगवार, फौजी भानु प्रताप गंगवार, रजनीश गंगवार, सर्वेश आजाद, श्याम गंगवार आदि ने लोगों ने छत्रपति शिवाजी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: किसानों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर ऑफिस का किया घेराव