बरेली : जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र की कस्बा निवासी एक नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो के अनुसार नाबालिग ने नदीम नामक युवक से प्रेम का जिक्र करते हुए उसी से निकाह करने की बात कही है.
वायरल वीडियो में नाबालिग युवती कह रही है कि "वह नदीम से बहुत प्यार करती है और नदीम भी उससे प्यार करता है. नदीम और उसका परिवार निकाह को तैयार है लेकिन, युवती का परिवार निकाह के लिए तैयार नहीं है." युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए प्रेमी से निकाह न होने पर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए शीशगढ़ पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इससे पहले भी बरेली जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. युवती ने परिजनों के मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. शादी के बाद उसने वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरा बताया. उसने अपने पति के साथ एक वीडियो जारी कर एसएसपी और मीडिया से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.