बरेली: जिले में इन दिनों आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने नौवीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाशों ने छात्र का शव गांव के बाहर ही खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. बीते तीनों दिनों में दो नाबालिग छात्रों और एक व्यापारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला
- देवरनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला नजीब नौवीं कक्षा का छात्र था.
- नजीब कल शाम अपने घर से ये कहकर निकला कि वह अपने दोस्त के घर पढ़ने जा रहा है.
- नजीब रात में घर वापस नहीं आया तो उसके घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की.
- मंगलवार की दोपहर को उसका शव गांव के एक खेत में मिला.
- इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बरेलीः दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया दो लूट की घटनाओं को अंजाम, पूरे जिले की नाकेबंदी
छात्र व व्यापारी की हत्या किसने और क्यों की इसकी छानबीन की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी