ETV Bharat / state

कोई नहीं है टक्कर में, दोबारा बनेगी भाजपा की सरकार : जितिन प्रसाद - minister jitin prasad

बरेली पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के सामने कोई भी पार्टी टक्कर में नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:07 PM IST

बरेली : मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने बरेली दौरे के दौरान प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी पार्टी टक्कर में नहीं है.

जितिन प्रसाद ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार दोबारा बनेगी.

मंत्री जितिन प्रसाद

उन्होंने कहा कि वह पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने आये हैं. वह छात्रों से बात करेंगे कि कॉलेज में वे कौन से कोर्स हैं, जिनको शुरू कराया जाए, जिससे रोजगार मिलने में आसानी हो. छात्रों की समस्याओं के बारे में भी वह उनसे चर्चा करेंगे, ताकि उसमें सुधार किया जा सके.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर जब जितिन प्रसाद से सवाल पूछा गया तो वो सीधे-सीधे जवाब देने से बचते नजर आये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी में दौरे कर रहे हैं. वह कल शाहजहांपुर में थे और आज मथुरा में हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को जनता से अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी पार्टी टक्कर में नहीं है.

इसे भी पढ़ें - पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज यात्रा पहुंची बरेली, 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की कही बात

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया था और इसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इन सबके बीच राज्य में विपक्षी पार्टी योगी सरकार पर ब्राह्मणों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण वोटबैंक को अपनी तरफ करने में जुटी है. बसपा और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित कर भाजपा के सामने चुनौती पेश की थी. ऐसे में जितिन प्रसाद को भाजपा में शामिल कराकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाना भाजपा का विपक्ष को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने बरेली दौरे के दौरान प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी पार्टी टक्कर में नहीं है.

जितिन प्रसाद ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार दोबारा बनेगी.

मंत्री जितिन प्रसाद

उन्होंने कहा कि वह पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने आये हैं. वह छात्रों से बात करेंगे कि कॉलेज में वे कौन से कोर्स हैं, जिनको शुरू कराया जाए, जिससे रोजगार मिलने में आसानी हो. छात्रों की समस्याओं के बारे में भी वह उनसे चर्चा करेंगे, ताकि उसमें सुधार किया जा सके.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर जब जितिन प्रसाद से सवाल पूछा गया तो वो सीधे-सीधे जवाब देने से बचते नजर आये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी में दौरे कर रहे हैं. वह कल शाहजहांपुर में थे और आज मथुरा में हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को जनता से अपार जनसमर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी पार्टी टक्कर में नहीं है.

इसे भी पढ़ें - पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज यात्रा पहुंची बरेली, 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की कही बात

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया था और इसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इन सबके बीच राज्य में विपक्षी पार्टी योगी सरकार पर ब्राह्मणों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण वोटबैंक को अपनी तरफ करने में जुटी है. बसपा और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित कर भाजपा के सामने चुनौती पेश की थी. ऐसे में जितिन प्रसाद को भाजपा में शामिल कराकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाना भाजपा का विपक्ष को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.