ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल बोले, मुलायम सिंह स्वर्ग से दे रहे भाजपा को आशीर्वाद - Minister Dharampal Singh statement

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में आजम खान पर जमकर तंज कसा. वहीं, शिवपाल और अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिए.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:38 PM IST

बरेलीः योगी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार देर शाम बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुलायम सिंह स्वर्ग में बैठकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रहे आजम खान पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वह धोखे की राजनीति करते हैं. यह धोखा उन्होंने अपने बेटे के साथ भी किया है. आजम खान ने अपने बेटे के दो प्रमाण पत्र बना दिए. दो जन्म तिथि के प्रमाण पत्र बनवा दिए और दो पासपोर्ट बनवा दिए. उनकी सदस्यता गई तो गई और वह अपने बेटे की भी सदस्यता ले बैठेंगे. जो आदमी अपने बेटे से नहीं चूका, जनता के साथ उसका क्या हाल होगा.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आजम खान रोककर जनता की सहानुभूति लेना चाहते हैं. लेकिन रामपुर की जनता उनके दोगले बयान में किसी भी हालत में नहीं आने वाली है. रामपुर की विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से इस बार जीतेंगे. वहां पर मुसलमान वोट भी भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. अभी 2 दिन पहले आजम खान के मोहल्ले में मीटिंग थी उसमें मुस्लिम महिलाएं भी थी और काफी बड़ी संख्या में लोग थे, जिन्होंने स्पष्ट कहा कि हम बीजेपी के साथ हैं और वोट देंगे.

गोमती रिवरफ्रंट के मामले में शिवपाल यादव को तलब करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इसकी जांच आज से नहीं पहले से चल रही है. यह जांच वास्तव में गंभीरता से हो रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिवपाल यादव की सुरक्षा कम करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा और नागरिक अधिकार जनता की सुरक्षा योगी सरकार की प्राथमिकता है उन्हें अभी भी वाई श्रेणी की सुरक्षा है. उन्हें कहा कि भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार की नजर में उन्हें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से दिक्कत लग रही थी और अब वह उनके पास चले गए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. सुरक्षा में कोई दिक्कत नहीं है.

मैनपुरी की उप चुनाव में बीजेपी के जीतने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वहां की जनता ने निर्णय लिया है और माननीय मुलायम सिंह यादव ने 2019 में लोकसभा के सदस्य मोदीजी को आशीर्वाद दिया था कि जाओ तुम्हारी ही सरकार बनेगी. अब वह स्वर्गवासी हो गए हैं. नेताजी स्वर्ग में बैठकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रहे हैं कि मोदीजी को मजबूत करो. इसलिए मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव जीतेगी.

बेसिक क्लास तक के बच्चों की छात्रवृत्ति पर रोक के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों की ही छात्रवृत्ति बंद नहीं की गई है. बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के बीच भी सभी बच्चों की जो 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे हैं, जिनको निशुल्क शिक्षा दी जाती है सभी की छात्रवृत्ति बंद की गई है. क्योंकि हम इनको किताबें और ड्रेस, जूता मोजा सब फ्री दे रहे हैं तो फिर इनको पैसा और सहायता की आवश्यकता नहीं है, इसलिए छात्रवृत्ति बंद की गई है.

बरेलीः योगी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार देर शाम बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुलायम सिंह स्वर्ग में बैठकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रहे आजम खान पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वह धोखे की राजनीति करते हैं. यह धोखा उन्होंने अपने बेटे के साथ भी किया है. आजम खान ने अपने बेटे के दो प्रमाण पत्र बना दिए. दो जन्म तिथि के प्रमाण पत्र बनवा दिए और दो पासपोर्ट बनवा दिए. उनकी सदस्यता गई तो गई और वह अपने बेटे की भी सदस्यता ले बैठेंगे. जो आदमी अपने बेटे से नहीं चूका, जनता के साथ उसका क्या हाल होगा.

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आजम खान रोककर जनता की सहानुभूति लेना चाहते हैं. लेकिन रामपुर की जनता उनके दोगले बयान में किसी भी हालत में नहीं आने वाली है. रामपुर की विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से इस बार जीतेंगे. वहां पर मुसलमान वोट भी भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. अभी 2 दिन पहले आजम खान के मोहल्ले में मीटिंग थी उसमें मुस्लिम महिलाएं भी थी और काफी बड़ी संख्या में लोग थे, जिन्होंने स्पष्ट कहा कि हम बीजेपी के साथ हैं और वोट देंगे.

गोमती रिवरफ्रंट के मामले में शिवपाल यादव को तलब करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इसकी जांच आज से नहीं पहले से चल रही है. यह जांच वास्तव में गंभीरता से हो रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिवपाल यादव की सुरक्षा कम करने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा और नागरिक अधिकार जनता की सुरक्षा योगी सरकार की प्राथमिकता है उन्हें अभी भी वाई श्रेणी की सुरक्षा है. उन्हें कहा कि भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार की नजर में उन्हें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से दिक्कत लग रही थी और अब वह उनके पास चले गए तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. सुरक्षा में कोई दिक्कत नहीं है.

मैनपुरी की उप चुनाव में बीजेपी के जीतने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वहां की जनता ने निर्णय लिया है और माननीय मुलायम सिंह यादव ने 2019 में लोकसभा के सदस्य मोदीजी को आशीर्वाद दिया था कि जाओ तुम्हारी ही सरकार बनेगी. अब वह स्वर्गवासी हो गए हैं. नेताजी स्वर्ग में बैठकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रहे हैं कि मोदीजी को मजबूत करो. इसलिए मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव जीतेगी.

बेसिक क्लास तक के बच्चों की छात्रवृत्ति पर रोक के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों की ही छात्रवृत्ति बंद नहीं की गई है. बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के बीच भी सभी बच्चों की जो 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चे हैं, जिनको निशुल्क शिक्षा दी जाती है सभी की छात्रवृत्ति बंद की गई है. क्योंकि हम इनको किताबें और ड्रेस, जूता मोजा सब फ्री दे रहे हैं तो फिर इनको पैसा और सहायता की आवश्यकता नहीं है, इसलिए छात्रवृत्ति बंद की गई है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.