ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 की जगह 19 जून को प्रदर्शन का किया ऐलान - पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन

बरेली में आईएमसी के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान का धरना प्रदर्शन अब 17 के बजाय 19 जून को होगा. यह जानकारी रजा खान ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

etv bharat
मौलाना तौकीर रजा खान
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:40 AM IST

बरेली: शहर में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ 17 जून जुमे के दिन होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर 19 जून को करने का ऐलान किया है. मौलाना के मुताबिक इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए दुआ की जाएगी.

जानकारी देते मौलाना तौकीर रजा खान

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदूवादी संगठनों और हुकुम मतों में जुमे का जो डर बैठाया गया है. उसे दूर करने के लिए रविवार को इस्लामी मैदान में प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि हम दिखा देंगे कि रसूले आजम की मोहब्बत में जो लोग जुम्मे को निकलने वाले थे. वह लोग रविवार को भी उसी जोश और जज्बे के साथ निकलेंगे.

यह भी पढ़ें- खुलासाः अनुसूचित जाति के फर्जी सर्टिफिकेट बन रहे नौकरी का जरिया

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि महिलाएं और छोटे बच्चे प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे. इस दौरान मुल्क की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे के साथ ही प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए दुआएं की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से 19 जून को प्रदर्शन करेंगे और जो लोग प्रदर्शन में आए वह लोग शांत होकर दुआ करते हुए शामिल होंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के मकानों पर बुलडोजर चलाने को लेकर मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि जो इमारत अवैध है. उसे टूटना चाहिए. वह चाहे हिंदू की हो या मुसलमान की. लेकिन मुसलमान जब किसी अपराध में शामिल होता है. तब उसकी जांच करते हैं. तब प्रॉपर्टी अवैध नजर आती है. इससे पहले वह अवैध नहीं होती. इसलिए सरकार को बुलडोजर की कार्रवाई सबके लिए बराबर की करनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


बरेली: शहर में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ 17 जून जुमे के दिन होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर 19 जून को करने का ऐलान किया है. मौलाना के मुताबिक इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए दुआ की जाएगी.

जानकारी देते मौलाना तौकीर रजा खान

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदूवादी संगठनों और हुकुम मतों में जुमे का जो डर बैठाया गया है. उसे दूर करने के लिए रविवार को इस्लामी मैदान में प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि हम दिखा देंगे कि रसूले आजम की मोहब्बत में जो लोग जुम्मे को निकलने वाले थे. वह लोग रविवार को भी उसी जोश और जज्बे के साथ निकलेंगे.

यह भी पढ़ें- खुलासाः अनुसूचित जाति के फर्जी सर्टिफिकेट बन रहे नौकरी का जरिया

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि महिलाएं और छोटे बच्चे प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे. इस दौरान मुल्क की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे के साथ ही प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए दुआएं की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से 19 जून को प्रदर्शन करेंगे और जो लोग प्रदर्शन में आए वह लोग शांत होकर दुआ करते हुए शामिल होंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के मकानों पर बुलडोजर चलाने को लेकर मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि जो इमारत अवैध है. उसे टूटना चाहिए. वह चाहे हिंदू की हो या मुसलमान की. लेकिन मुसलमान जब किसी अपराध में शामिल होता है. तब उसकी जांच करते हैं. तब प्रॉपर्टी अवैध नजर आती है. इससे पहले वह अवैध नहीं होती. इसलिए सरकार को बुलडोजर की कार्रवाई सबके लिए बराबर की करनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Jun 16, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.