ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा खान बोले, PM Modi धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आएं, दुर्योधनों और दुशासन पर कार्रवाई करें - UP Hindi News

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आवास पर सरकार को चेतावनी दी. कहा कि भिवानी कांड की हिमायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संसद का घेराव करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:46 PM IST

बरेली में पत्रकारों से बात करते आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान.

बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार को अपने बरेली स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में भिवानी कांड के आरोपियों की हिमायत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही हुकूमत को चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह पार्लियामेंट का घेराव करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले देश का माहौल खराब करना चाहते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि भिवानी में जो कांड हुआ था उसे लेकर जो देश में माहौल बना हुआ है और उसके बाद कल गया में एक और कांड हो गया. चोरी के शक में तीन के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक की मौत हो गई. हालात इस तरह के हैं कि समझ ही नहीं आ रहा कि देश में कानून का राज है या लाठी का राज. मौलाना तौकीर रजा ने सख्त लहजे में कहा कि लाठी हमारी भी कमजोर नहीं है, अगर हुकूमत ऐसे आतंकवादियों पर अंकुश नहीं लगाती है और आरोपियों को बचाने की कोशिश करती है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आना चाहिए और उन तमाम दुर्योधनों और दुशासन के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. दुशासन गली-गली मौजूद हैं, जो हमारी बेटियों के नकाब खींचने की कोशिश कर रहे हैं और हुकूमत उनकी सरपरस्ती कर रही है. हमारे नौजवानों का कत्ल किया जा रहा है गली-गली दुर्योधन घूम रहे हैं और हुकूमत उनकी सरपरस्ती कर रही है.

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि जब कन्हैया लाल की मुस्लिम युवकों ने हत्या की तो किसी ने आरोपियों की हिमायत नहीं की. अब मैं देख रहा हूं कि भिवानी हत्याकांड के जो आरोपी हैं उनके पक्ष में सभाएं की जा रही हैं, जलसे किए जा रहे हैं, धरने दिए जा रहे है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि हमेशा उन्होंने सख्त फैसले लिए हैं और इस वक्त अगर सख्त फैसला नहीं लिया तो उसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

तौकीर रजा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की. कहा कि हुकूमत को फैसला लेना चाहिए कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इन दोनों आतंकवादी जमातों पर फौरन प्रतिबंध लगाना चाहिए. ठीक उसी तरह जैसा p.F.i. या सिम्मी पर लगाया गया था. अगर सख्त फैसले नहीं किए गए तो उसके नतीजे खराब हो सकते हैं. यह धृतराष्ट्र बने बैठे रहे तो मुझे अंदेशा है कि यह दुर्योधन एक और हमारे देश में महाभारत कराने में कामयाब हो जाएंगे जो देश के लिए बेहतर नहीं होगा.

मौलाना तौकीर रजा ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दीवानी कांड के आरोपियों की हिमायत करने वालों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम दिल्ली में पार्लियामेंट का घेराव करेंगे और यह मुसलमानों के द्वारा किया जाएगा. अगर उन्होंने 15 दिन के अंदर हमारी इस मांग पर कोई नोटिस नहीं लिया, कोई जवाब हमें नहीं दिया, कोई फैसला नहीं आया तो हम मजबूर होंगे पार्लियामेंट का घेराव करने के लिए. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सभाएं की हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर दिए जा रहे बयानों पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र किसी के बाप की ताकत नहीं है कि वह बना सके. कोई नहीं बना सकता.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में कैंसर मरीज के पेट से निकाला 30 किलो का ट्यूमर, दावा देश का सबसे बड़ा ट्यूमर

बरेली में पत्रकारों से बात करते आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान.

बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार को अपने बरेली स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में भिवानी कांड के आरोपियों की हिमायत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही हुकूमत को चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह पार्लियामेंट का घेराव करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले देश का माहौल खराब करना चाहते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि भिवानी में जो कांड हुआ था उसे लेकर जो देश में माहौल बना हुआ है और उसके बाद कल गया में एक और कांड हो गया. चोरी के शक में तीन के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक की मौत हो गई. हालात इस तरह के हैं कि समझ ही नहीं आ रहा कि देश में कानून का राज है या लाठी का राज. मौलाना तौकीर रजा ने सख्त लहजे में कहा कि लाठी हमारी भी कमजोर नहीं है, अगर हुकूमत ऐसे आतंकवादियों पर अंकुश नहीं लगाती है और आरोपियों को बचाने की कोशिश करती है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आना चाहिए और उन तमाम दुर्योधनों और दुशासन के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. दुशासन गली-गली मौजूद हैं, जो हमारी बेटियों के नकाब खींचने की कोशिश कर रहे हैं और हुकूमत उनकी सरपरस्ती कर रही है. हमारे नौजवानों का कत्ल किया जा रहा है गली-गली दुर्योधन घूम रहे हैं और हुकूमत उनकी सरपरस्ती कर रही है.

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि जब कन्हैया लाल की मुस्लिम युवकों ने हत्या की तो किसी ने आरोपियों की हिमायत नहीं की. अब मैं देख रहा हूं कि भिवानी हत्याकांड के जो आरोपी हैं उनके पक्ष में सभाएं की जा रही हैं, जलसे किए जा रहे हैं, धरने दिए जा रहे है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि हमेशा उन्होंने सख्त फैसले लिए हैं और इस वक्त अगर सख्त फैसला नहीं लिया तो उसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

तौकीर रजा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की. कहा कि हुकूमत को फैसला लेना चाहिए कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इन दोनों आतंकवादी जमातों पर फौरन प्रतिबंध लगाना चाहिए. ठीक उसी तरह जैसा p.F.i. या सिम्मी पर लगाया गया था. अगर सख्त फैसले नहीं किए गए तो उसके नतीजे खराब हो सकते हैं. यह धृतराष्ट्र बने बैठे रहे तो मुझे अंदेशा है कि यह दुर्योधन एक और हमारे देश में महाभारत कराने में कामयाब हो जाएंगे जो देश के लिए बेहतर नहीं होगा.

मौलाना तौकीर रजा ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दीवानी कांड के आरोपियों की हिमायत करने वालों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम दिल्ली में पार्लियामेंट का घेराव करेंगे और यह मुसलमानों के द्वारा किया जाएगा. अगर उन्होंने 15 दिन के अंदर हमारी इस मांग पर कोई नोटिस नहीं लिया, कोई जवाब हमें नहीं दिया, कोई फैसला नहीं आया तो हम मजबूर होंगे पार्लियामेंट का घेराव करने के लिए. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सभाएं की हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर दिए जा रहे बयानों पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र किसी के बाप की ताकत नहीं है कि वह बना सके. कोई नहीं बना सकता.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में कैंसर मरीज के पेट से निकाला 30 किलो का ट्यूमर, दावा देश का सबसे बड़ा ट्यूमर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.