बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रंजिशन के विवाद में एक युवक को गोली मार (miscreants shot young man) दी. वहीं मौके पर पहुंची ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी आशीष शर्मा पुत्र कुंज बिहारी शर्मा करीब शाम के समय नगर पंचायत के पीछे मोबाइल टावर के पास फोन से बात कर रहा था. तभी टावर के पीछे वाली गली से आए स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके पेट मे गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों स्कूटी सवार बदमाश नकाब पहने हुए थे. जिससे वह पहचान नहीं सके. लोगों ने बताया कि करीब तीन साल पहले मोहल्ले के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया था. इसी वजह से आशीष ने युवती के भाई को गोली मारी थी. इस मामले में आशीष को जेल भी हुई. इस मामले का मुकदमा चल रहा है. वहीं, सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: दलित नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल