बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पहुंचा बुजुर्ग में शादी के तीन दिन बाद एक विवाहिता पति को चकमा देकर चली गई. विवाहिता ससुराल से कस्बा मीरगंज में खरीदारी करने गई और पति का चकमा देकर प्रेमी के साथ नकदी और आभूषण लेकर चली गई.
गांव पहुंचा बुजुर्ग गांव के रहने वाले शेर सिंह की शादी तीन दिन पहले 9 दिसम्बर को ही रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के गांव कपनेरी की रहने वाली सपना के साथ हुई थी. रविवार को वह पत्नी सपना के साथ कस्बे में खरीदारी करने गया था. वह खरीदारी में व्यस्त हो गया. इसी दौरान पत्नी अपने आशिक के साथ 20 हजार की नकदी और आभूषण लेकर चली गई.
शेर सिंह पत्नी को काफी देर तक ढूंढता रहा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद उसको पता चला कि उसकी पत्नी मिलक थाना क्षेत्र के गांव निस्बी निवासी अपने प्रेमी के साथ चली गई. शेर सिंह ने नामजद पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध मीरगंज थाने में लिखित शिकायत की हैं.
यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने सिर कूचकर की बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार
पीड़ित पति शेर सिंह ने बताया कि चार साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की दोस्ती चार साल पहले रूद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करते समय हुई थी. कुछ ही महीनों की बातचीत के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. पांच महीने पहले फैक्ट्री से काम छोड़ दिया और उसके बाद परिवार वाले अपने गांव आ गए. उसके बाद शादी कर दी. पुलिस को तहरीर दे दी है. थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि गांव पहुंचा बुजुर्ग के युवक ने शाम के समय तहरीर दी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. जल्द आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप