बरेली: जिले की कोतवाली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों की ओर से दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पति और सास को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: कान में टैग लटकाए बेसहारा सड़कों पर घूम रहे गोवंश, नींद में जिले के अफसर
'रोज पीटता था पति'
पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके की रहने वाली सपना की शादी बरेली के कोतवाली थाना इलाके में हुई थी. उसकी शादी दो साल पहले बासमंडी के ई-रिक्शा चलाने वाले शंकर के साथ हुई थी. सपना के पिता अजय के मुताबिक शादी के कुछ माह बाद ही आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था. जिसमें सपना को उसका पति आये दिन पीटता था. ससुराल वाले भी दहेज के लिए सपना से मारपीट करने लगे. सपना के पिता ने थाना सुनगढ़ी में शंकर और उसके घरवालों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसके बाद परामर्श केंद्र में शंकर और उसके घरवालों ने वादा किया कि वे अब सपना के साथ मारपीट नहीं करेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
सपना के पति का उसकी भाभी के साथ था प्रेम संबंध
बुधवार दोपहर मायके वाले सपना के ससुराल आए तो सपना का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस के सामने सपना के पिता अजय ने आरोप लगाया कि शंकर और उसके घरवालों ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या की है. वहीं सपना के भाई का कहना था कि सपना के पति का उसकी भाभी के साथ प्रेम संबंध थे और सपना उसका विरोध करती थी. इसलिए बहन को उसके पति ने मार दिया.
दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
फिलहाल अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अजय की तहरीर पर शंकर, उसके पिता तुलसी, मां लक्ष्मी, भाई राजू और मोनू के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.