बरेली: शनिवार को किसान एकता संघ, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन, उत्तर प्रदेश किसान सभा, सीटू, विकल्प, कर्मचारी कल्याण समिति समेत और भी कई अलग-अलग संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में उतरने का फैसला किया है. अलग-अलग संiठनों ने संयुक्त बैठक करके सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद का समर्थन किया है. साथ ही बरेली के व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूरों आदि से भारत बंद को सफल बनाने को समर्थन भी मांगा है.
किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी किसान नेता डॉ. रवि नागर ने बताया कि सभी संगठनों के आपसी विचार-विमर्श के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का गठन बरेली में किया गया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों एवं आम नागरिकों से समर्थन मांगा जाएगा.
उन्होंने बताया कि किसान संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से कृषि कानूनों को वापिस लेने की अपील अहिंसात्मक ढंग से करेंगे. गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में बरेली बन्द करने की बात किसान एकता संघ ने कही है. बता दें कि किसान नेताओं ने व्यापारियों से भी समर्थन मांगा है.
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से दिल्ली के चारों तरफ डेरा डाले किसानों और अलग-अलग किसानों से जुड़े संगठनों के द्वारा जारी आंदोलन को लेकर अब बरेली में भी किसान संगठनों में काफी गहमागहमी बनी हुई है. मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क में दोपहर को सभी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र होंगे.