बरेली : शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में एक अधेड़ घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव निवासी राजेश पुत्र सतीश गंगवार व गांव के इकराम पुत्र इस्माइल के अगल बगल खेत हैं. खेत की मेड़ को लेकर दोनों ही पक्षों में कुछ समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि बुधवार की रात इकराम खेत पर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में दोनों पक्षों में विवाद होने पर जमकर मारपीट हुई और जिसमें इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल इकराम को गांव के कुछ लोग अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की, उधर आरोपी पक्ष के परिजन घर से फरार हो गये हैं.
जमीन का है विवाद : पुलिस के मुताबिक, हमले के पीछे जमीन का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपियों के खेत पास-पास हैं. खेत की मेड़ का विवाद चल रहा है. बुधवार को राजेश खेत की मेड़ खोद रहा था. दूसरे पक्ष ने विवाद के चलते नींव खोदने पर रोक टोक की. इसी के चलते यह वारदात हुई. घटना की सूचना पाकर सीओ तेजवीर सिंह थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि 'दोनों पक्षों में मेड़ को लेकर विवाद बताया जा रहा है, विवाद में इकराम की मौत हो गई है, जिसका पंचनामा भर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मौके से दो लाठियां बरामद हुई हैं.'