ETV Bharat / state

पहले प्यार, फिर शादी अब बेवफाई, पुलिस ने आरोपी पर नहीं की कार्रवाई - बरेली क्राइम न्यूज

बरेली निवासी युवक ने प्रेम विवाह कर नोएडा निवासी पत्नी को धोखा दिया है. मामला नोएडा का बताकर अब बरेली पुलिस ने भी हाथ खड़ा कर लिया.

नोएडा की युवती के साथ धोखा
नोएडा की युवती के साथ धोखा
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:44 PM IST

बरेली: लव, शादी का वादा और फिर यौन शोषण के बाद बेवफाई के किस्से आम हो गए हैं. ताजा मामला बरेली के भोजीपुरा से सामने आया है. यहां के एक युवक की नोएडा निवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों में लंबी बातें होने लगीं और नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर, युवक ने जिंदगी भर साथ निभाने की बात कह शादी का वादा किया. युवक और युवती ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की. अब युवती का आरोप है कि युवक उसे छोड़कर नोएडा से बरेली आ गया है. पीड़िता ने बरेली एसएसपी से न्याय के लिए शिकायत की है.



दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव अटापट्टी शुमाली का युवक अजय कुमार नोएडा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करता था. उसी दौरान 2020 में उसकी नोएडा की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई. पहली मुलाकात में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. युवती का आरोप है कि अजय ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब लड़की ने शादी की जिद की और कानून का भय दिखाया तो उसने घर वालों को बिना बताए साल 2020 में करवाचौथ वाले दिन गुपचुप शादी कर ली. उसके बाद दस माह तक दोनों पति-पत्नी के तौर पर साथ रहे. लेकिन, बाद में युवक ने नोएडा से नौकरी छोड़ दी और अपने घर चला आया.

इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में देवरानी ने की जेठानी की गला दबाकर हत्या

पीड़िता ने नोएडा में संबंधित थाने में तहरीर दी और पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र दिए, लेकिन नोएडा पुलिस ने मामला बरेली का बता कर मामले को टाल दिया. जब पीड़िता ने बरेली एसएसपी के शिकायत प्रकोष्ठ में पत्र दिया तो वहां से भोजीपुरा पुलिस को शिकायती पत्र भेज दिया गया. पीड़िता जब भोजीपुरा पुलिस के पास आई तो भोजीपुरा पुलिस ने भी कह दिया कि मामला नोएडा का है. भोजीपुरा पुलिस से इसका कोई लेना देना नहीं. इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि युवती की शादी नोएडा में हुई थी. इस लिए प्रकरण को नोएडा पुलिस ही देखेगी.

बरेली: लव, शादी का वादा और फिर यौन शोषण के बाद बेवफाई के किस्से आम हो गए हैं. ताजा मामला बरेली के भोजीपुरा से सामने आया है. यहां के एक युवक की नोएडा निवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों में लंबी बातें होने लगीं और नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर, युवक ने जिंदगी भर साथ निभाने की बात कह शादी का वादा किया. युवक और युवती ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की. अब युवती का आरोप है कि युवक उसे छोड़कर नोएडा से बरेली आ गया है. पीड़िता ने बरेली एसएसपी से न्याय के लिए शिकायत की है.



दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव अटापट्टी शुमाली का युवक अजय कुमार नोएडा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करता था. उसी दौरान 2020 में उसकी नोएडा की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई. पहली मुलाकात में दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. युवती का आरोप है कि अजय ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब लड़की ने शादी की जिद की और कानून का भय दिखाया तो उसने घर वालों को बिना बताए साल 2020 में करवाचौथ वाले दिन गुपचुप शादी कर ली. उसके बाद दस माह तक दोनों पति-पत्नी के तौर पर साथ रहे. लेकिन, बाद में युवक ने नोएडा से नौकरी छोड़ दी और अपने घर चला आया.

इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में देवरानी ने की जेठानी की गला दबाकर हत्या

पीड़िता ने नोएडा में संबंधित थाने में तहरीर दी और पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र दिए, लेकिन नोएडा पुलिस ने मामला बरेली का बता कर मामले को टाल दिया. जब पीड़िता ने बरेली एसएसपी के शिकायत प्रकोष्ठ में पत्र दिया तो वहां से भोजीपुरा पुलिस को शिकायती पत्र भेज दिया गया. पीड़िता जब भोजीपुरा पुलिस के पास आई तो भोजीपुरा पुलिस ने भी कह दिया कि मामला नोएडा का है. भोजीपुरा पुलिस से इसका कोई लेना देना नहीं. इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि युवती की शादी नोएडा में हुई थी. इस लिए प्रकरण को नोएडा पुलिस ही देखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.