बरेली: पुराने शहर में घर की छत पर कबूतरों को दाना डालने गए नगर निगम कर्मचारी पर बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए वह भागे और छत से आंगन में जा गिरे. इस वजह से वह घायल हो गए. परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
शहर के मोहल्ला शाहाबाद निवासी जियाउर रहमान उर्फ बबलू नगर निगम के जलकल विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत थे. वह सुबह कबूतरों को दाना डालने छत पर गए. तभी छत पर बैठे बंदरों ने उन पर हमला कर दिया. खुद को बचाने के लिए जियाउर रहमान दौड़े, जिससे वह छत से घर के आंगन में गिर गए. इससे वह घायल हो गए.
परिजन उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर निगम के मेयर का कहना है कि उन्होंने 500 बंदर पकड़ने की परमिशन ले ली है. आचार संहिता लागू होने के चलते टेंडर नहीं हो पाया है.