ETV Bharat / state

बिजली का तार गिरने से शख्स की मौत, घर में छाया मातम

बरेली में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. शख्स के ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करेंट लगने से व्यक्ति की मौत
करेंट लगने से व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:36 PM IST

बरेली: जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय रामचंद्र की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. रामचंद्र घर के बाहर गली में खड़े थे, तभी उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. रामचन्द्र की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: गुस्से में पिता बना 6 वर्षीय बेटे का हत्यारा, गिरफ्तार

घर में मचा कोहराम

अलीगंज के मनसा रामपुर गांव में रहने वाले रामचंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे. उनके छोटे-छोटे 5 बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि जब रामचंद्र घर से बाहर किसी काम से निकले, तभी उनके ऊपर गांव में खींची बिजली की लाइन का तार टूट कर गिर गया. जिस वक्त बिजली का तार टूटा उस वक्त तारों में बिजली की सप्लाई जारी थी. करंट लगने से रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घर के सामने बिजली का करंट लगने से मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.

अकेला कमाने वाला था रामचंद्र

रामचंद्र गरीब परिवार से था और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. घर में रामचंद्र ही अकेला कमाने वाला था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. बिजली का करंट लगने से घर में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुराने कमजोर तार ने ली जान

गांव वालों की मानें तो गांव में बिजली के कई तार खींचे हुए हैं. वह काफी पुराने और जर्जर हालत में हैं, जिसके चलते आज यह हादसा हो गया. तार जर्जर हालत में होने के कारण टूट कर गिरा है और उसने रामचंद्र की जान ले ली.

बरेली: जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय रामचंद्र की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. रामचंद्र घर के बाहर गली में खड़े थे, तभी उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. रामचन्द्र की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: गुस्से में पिता बना 6 वर्षीय बेटे का हत्यारा, गिरफ्तार

घर में मचा कोहराम

अलीगंज के मनसा रामपुर गांव में रहने वाले रामचंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे. उनके छोटे-छोटे 5 बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि जब रामचंद्र घर से बाहर किसी काम से निकले, तभी उनके ऊपर गांव में खींची बिजली की लाइन का तार टूट कर गिर गया. जिस वक्त बिजली का तार टूटा उस वक्त तारों में बिजली की सप्लाई जारी थी. करंट लगने से रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घर के सामने बिजली का करंट लगने से मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.

अकेला कमाने वाला था रामचंद्र

रामचंद्र गरीब परिवार से था और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. घर में रामचंद्र ही अकेला कमाने वाला था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. बिजली का करंट लगने से घर में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुराने कमजोर तार ने ली जान

गांव वालों की मानें तो गांव में बिजली के कई तार खींचे हुए हैं. वह काफी पुराने और जर्जर हालत में हैं, जिसके चलते आज यह हादसा हो गया. तार जर्जर हालत में होने के कारण टूट कर गिरा है और उसने रामचंद्र की जान ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.