ETV Bharat / state

सावधान! सस्ते लोन के लिए डाउनलोड न करें ऐसे ऐप, नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा - यूपी में जालसाजी के केस

अगर आप जल्दी और सस्ते लोन पाने के लिए कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़िए. बरेली के एक शख्स ने सस्ते लोन का मैसेज देखकर एक ऐप डाउनलोड कर लिया. इसके बाद वह हैकरों के चक्कर में फंस गया है. हैकरों ने उसके जानने वालों को उसकी अश्लील फोटो भेजना शुरू कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हैकरों का शिकार हुआ शख्स
हैकरों का शिकार हुआ शख्स
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:08 AM IST

Updated : May 10, 2022, 12:18 PM IST

बरेली: थाना सीबी गंज का रहने वाला एक शख्स सस्ते लोन के चक्कर में हैकरों का शिकार हो गया. शख्स ने सस्ते लोन के लिए एक कंपनी का ऐप डाउनलोड कर लिया. युवक ने ऐप के जरिए 6000 रुपये का लोन ले लिया, लेकिन उसको सिर्फ 2800 रुपये ही मिले. उसने जब इसकी शिकायत की तो वह हैकरों के जाल में फंस गया.

थाना सीबी गंज का रहने वाला राजीव मसीह ने सोशल मीडिया पर तत्काल और सस्ते लोन का मैसेज देखा तो उसने उस ऐप को डाउनलोड कर लिया. वह दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता रहा है और जालसाजों के जाल में फंसता रहा. ऐप से इस युवक ने 6000 रुपये का लोन 90 दिनों के लिए ले लिया, लेकिन इस शख्स को सिर्फ 2800 रुपये ही मिले. बकाया रकम न मिलने पर राजीव मसीह ने शिकायत की तो उसकी जान पर बन आई.

जानकारी देते एसएसपी

कंपनी के लोगों ने बकाया रकम के बदले एक लाख रुपये से भी ज्यादा की डिमांड रख दी और न देने पर इस युवक के फोन का सारा डाटा हैक कर इसके फोटो को अश्लील फोटो में तब्दील कर उसी के रिश्तेदारों और जानने वालों में भेजने लगे. यही नहीं अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करने लगे. इसके बाद यह शख्स अब बहुत डिप्रेशन में है और घर से बाहर भी मुंह छिपाकर निकलने को मजबूर है.

राजीव मसीह ने सोशल साइड से एक लोन देने वाली कंपनी का ऐप डाउनलोड कर 6000 रुपये का लोन लिया था. इसके बाद हैकरों ने उसका मोबाइल हैककर उसके अश्लील फोटो बनाकर सभी जानने वालों के पास भेज दिए. पीड़ित के अनुसार, हैकरों ने उसको एक लिंक भेजा. इस पर क्लिक करते ही एक ऐप डाउनलोड हो गया और उसके अकाउंट में 2800 रुपये आ गए. तीन दिन बाद उसके पास मैसेज आया कि लोन के पैसे जल्द चुकाए जाएं.

पीड़ित को पहले 90 दिन का समय बताया गया था. इसके बाद कई और नंबरों से भी उसको मैसेज आया और उन्होंने भी उससे ऐप इंस्टाल करवाए. कुछ दिन बाद उसके पास एक लाख रुपये की देनदारी के लिए फोन आने लगे और न देने पर उसको समाज में बदनाम करने की कॉल आनी शुरू हो गई. पहले तो पीड़ित ने इसको सिर्फ धमकी समझी, लेकिन जब उसके जानने वालों के पास उसके एडिट किए हुए अश्लील फोटो आने शुरू हुए यो उसके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

पीड़ित के मुताबिक, लिंक को क्लिक करके उसके मोबाइल को हैककर लिया गया. उसके मोबाइल से फोटो और फोनबुक को चोरी कर लिया गया. अब उसके जानने वालों को ही हैकर अश्लील फोटो भेज रहे हैं. रोजाना धमकी दी जा रही है. उसका जीना दूभर हो गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, सीबीगंज थाना में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: थाना सीबी गंज का रहने वाला एक शख्स सस्ते लोन के चक्कर में हैकरों का शिकार हो गया. शख्स ने सस्ते लोन के लिए एक कंपनी का ऐप डाउनलोड कर लिया. युवक ने ऐप के जरिए 6000 रुपये का लोन ले लिया, लेकिन उसको सिर्फ 2800 रुपये ही मिले. उसने जब इसकी शिकायत की तो वह हैकरों के जाल में फंस गया.

थाना सीबी गंज का रहने वाला राजीव मसीह ने सोशल मीडिया पर तत्काल और सस्ते लोन का मैसेज देखा तो उसने उस ऐप को डाउनलोड कर लिया. वह दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता रहा है और जालसाजों के जाल में फंसता रहा. ऐप से इस युवक ने 6000 रुपये का लोन 90 दिनों के लिए ले लिया, लेकिन इस शख्स को सिर्फ 2800 रुपये ही मिले. बकाया रकम न मिलने पर राजीव मसीह ने शिकायत की तो उसकी जान पर बन आई.

जानकारी देते एसएसपी

कंपनी के लोगों ने बकाया रकम के बदले एक लाख रुपये से भी ज्यादा की डिमांड रख दी और न देने पर इस युवक के फोन का सारा डाटा हैक कर इसके फोटो को अश्लील फोटो में तब्दील कर उसी के रिश्तेदारों और जानने वालों में भेजने लगे. यही नहीं अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करने लगे. इसके बाद यह शख्स अब बहुत डिप्रेशन में है और घर से बाहर भी मुंह छिपाकर निकलने को मजबूर है.

राजीव मसीह ने सोशल साइड से एक लोन देने वाली कंपनी का ऐप डाउनलोड कर 6000 रुपये का लोन लिया था. इसके बाद हैकरों ने उसका मोबाइल हैककर उसके अश्लील फोटो बनाकर सभी जानने वालों के पास भेज दिए. पीड़ित के अनुसार, हैकरों ने उसको एक लिंक भेजा. इस पर क्लिक करते ही एक ऐप डाउनलोड हो गया और उसके अकाउंट में 2800 रुपये आ गए. तीन दिन बाद उसके पास मैसेज आया कि लोन के पैसे जल्द चुकाए जाएं.

पीड़ित को पहले 90 दिन का समय बताया गया था. इसके बाद कई और नंबरों से भी उसको मैसेज आया और उन्होंने भी उससे ऐप इंस्टाल करवाए. कुछ दिन बाद उसके पास एक लाख रुपये की देनदारी के लिए फोन आने लगे और न देने पर उसको समाज में बदनाम करने की कॉल आनी शुरू हो गई. पहले तो पीड़ित ने इसको सिर्फ धमकी समझी, लेकिन जब उसके जानने वालों के पास उसके एडिट किए हुए अश्लील फोटो आने शुरू हुए यो उसके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

पीड़ित के मुताबिक, लिंक को क्लिक करके उसके मोबाइल को हैककर लिया गया. उसके मोबाइल से फोटो और फोनबुक को चोरी कर लिया गया. अब उसके जानने वालों को ही हैकर अश्लील फोटो भेज रहे हैं. रोजाना धमकी दी जा रही है. उसका जीना दूभर हो गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, सीबीगंज थाना में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 10, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.