ETV Bharat / state

युवतियों के ऊपर पीछे से वार करने वाला शख्स गिरफ्तार, तांत्रिक के कहने पर दे रहा वारदात को अंजाम - police in bareilly

बरेली में पुलिस ने युवतियों के ऊपर पीछे से वार करने वाला शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से ब्लेड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में वह इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

etv bharat
किला थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:52 PM IST

बरेलीः जिले में पुलिस ने बुधवार को एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया युवक तंत्र-मंत्र के चक्कर में पकड़कर राह चलती युवतियों पर पीछे से वार कर बाइक से भाग जाता था. धारदार हथियार से हुए वार में घायल युवतियों ने थाना प्रेमनगर और किला में उसके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये थे. इसके बाद पुलिस ने उसे गिऱफ्ताक किया है. पुलिस ने उसके पास से एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है.

शहर में चार लड़कियों को कर चुका घायल
बता दें कि किला थाना क्षेत्र और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दहशत फैला रखी थी. सिरफिरा युवक राह चलती लड़कियों के पीछे से ब्लेड मारकर बाइक से भाग जाता था. युवक शहर में अभी तक 4 वरदातों को अंजाम दे चुका था. इस घटना मे 4 लड़किया घायल हो चुकी हैं. युवक के खिलाफ थाना किला और थाना प्रेमनगर मे चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, इस घटना से महिलाओं में दहसत फैली हुई थी.

महिलाओं पर पीछे से वार करने पर खत्म होंगी समस्याएं
पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज व अन्य सभी स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए घटना कारित करने वाले सज्जाद पुत्र अनवर निवासी बासमंडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़े गये आरोपी सज्जाद ने बताया की वो एक मजार पर जाता है, जहां के मिया ने उसको बताया कि तुम अपनी सारी समस्याओं खत्म कर सकते हो अगर तुम राह चलती औरतों और लड़कियों को पीछे से धारदार हथियार से घायल कर दो. सज्जाद ने मियां की बातो में आकर अभी तक 4 वरदातो को अंजाम दिया है.

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी सज्जाद 31 मार्च से अब तक 4 युवतियों के साथ घटना कारित कर चुका है. थाना प्रेमनगर में आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा और थाना किला पर 3 मुकदमे कायम हैं. सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करते हुये सज्जाद पुत्र अनवर निवासी वासमंडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है.

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसकी मुकदमेबाजी चल रही है. इसी को लेकर तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसने एक मजार के मियां के कहने पर इन वारदातों को अंजाम दिया है. मुकदमों में मियां को भी धारा 120B का मुजरिम बनाया है. वो अभी फरार हैं, जल्द उसकी भी गिरफ्तारी होगी.

बरेलीः जिले में पुलिस ने बुधवार को एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया युवक तंत्र-मंत्र के चक्कर में पकड़कर राह चलती युवतियों पर पीछे से वार कर बाइक से भाग जाता था. धारदार हथियार से हुए वार में घायल युवतियों ने थाना प्रेमनगर और किला में उसके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये थे. इसके बाद पुलिस ने उसे गिऱफ्ताक किया है. पुलिस ने उसके पास से एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है.

शहर में चार लड़कियों को कर चुका घायल
बता दें कि किला थाना क्षेत्र और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दहशत फैला रखी थी. सिरफिरा युवक राह चलती लड़कियों के पीछे से ब्लेड मारकर बाइक से भाग जाता था. युवक शहर में अभी तक 4 वरदातों को अंजाम दे चुका था. इस घटना मे 4 लड़किया घायल हो चुकी हैं. युवक के खिलाफ थाना किला और थाना प्रेमनगर मे चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, इस घटना से महिलाओं में दहसत फैली हुई थी.

महिलाओं पर पीछे से वार करने पर खत्म होंगी समस्याएं
पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज व अन्य सभी स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए घटना कारित करने वाले सज्जाद पुत्र अनवर निवासी बासमंडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़े गये आरोपी सज्जाद ने बताया की वो एक मजार पर जाता है, जहां के मिया ने उसको बताया कि तुम अपनी सारी समस्याओं खत्म कर सकते हो अगर तुम राह चलती औरतों और लड़कियों को पीछे से धारदार हथियार से घायल कर दो. सज्जाद ने मियां की बातो में आकर अभी तक 4 वरदातो को अंजाम दिया है.

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी सज्जाद 31 मार्च से अब तक 4 युवतियों के साथ घटना कारित कर चुका है. थाना प्रेमनगर में आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा और थाना किला पर 3 मुकदमे कायम हैं. सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करते हुये सज्जाद पुत्र अनवर निवासी वासमंडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग एक ब्लेड और मोटरसाइकिल बरामद की है.

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसकी मुकदमेबाजी चल रही है. इसी को लेकर तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसने एक मजार के मियां के कहने पर इन वारदातों को अंजाम दिया है. मुकदमों में मियां को भी धारा 120B का मुजरिम बनाया है. वो अभी फरार हैं, जल्द उसकी भी गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.