बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में शराब पीकर पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया, जबकि 2 पुलिसकर्मी मौके पाकर फरार हो गए. सभी पुलिकर्मियों में शराब की पुष्टि होने पर देर रात एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
पूरा मामला बरेली के आंवला थाने का है. यहां थाने में तैनात 4 पुलिसकर्मी तरुण कुमार, बॉबी कुमार ,कृष्ण देशवाल, दीपक कुमार और बिशरतगंज थाने में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार ने मिलकर रविवार देर एक साथ आंवला कस्बे में एक दारू की पार्टी आयोजित की थी. यहां पार्टी में पांचों सिपाहियों ने जमकर शराब पी. इसी दौरान शराब के नशे में धुत होने के बाद किसी बात को लेकर सिपाहियों में आपस में ही कहासुनी हो गई. देखते ही देखते सिपाहियों में मारपीट शुरू हो गई. सिपाहियों में मारपीट की सूचना पर आंवला थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए. इंस्पेक्टर को देखकर 2 सिपाही मौके से फरार हो गए. जबकि 3 सिपाहियों को दबोच लिया गया. इंस्पेक्टर ने तीनों सिपाहियों का मेडिकल जांच करवाया. यहां शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी.
इस पूरे मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जिसमें आंवला थाने में तैनात सिपाही तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशबाल, दीपक कुमार और उनके साथी बिशरतगंज थाने में तैनात महेंद्र कुमार शामिल हैं. साथ ही इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकार फरीदपुर को देकर अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- बागपत में बन रहे थे फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र, 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन