बरेली: जिले में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. वन विभाग की टीम इस तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. अभी कुछ दिन पहले ही एक तेंदुआ बरेली एयरफोर्स के पास दिखाई दिया था. वहीं अब एयरफोर्स से कुछ ही दूरी पर स्थित कत्था फैक्ट्री पर रविवार रात को एक तेंदुआ देखा गया. जहां तेंदुआ कत्था फैक्ट्री की दिवार को बड़े आराम से पार करते हुए दिखाई दिया. चलते राहगीरों ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
खुलेआम घूम रहा तेंदुआ
रविवार रात को बरेली रोड नंबर 7 के पास कत्था फैक्ट्री पर तेंदुआ खुलेआम घूम रहा था. राहगीरों ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आपको बता दें कई बार वन विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारियों ने बस मनगढ़ंत बात बताकर पल्ला झाड़ लिया. लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रही है. वह अपने आप में काफी बड़े सवालिया निशान खड़े कर रही है.
लोगों में बढ़ रहा तेंदुए का खौफ
अब देखना यह होगा कि वन विभाग की टीम कब तक इस तेंदुए को पकड़ने में कामयाब होती है. क्योंकि जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है और कोहरा लगातार बढ़ता जा रहा है कोहरा बढ़ने के साथ-साथ तेंदुए को पकड़ने में भी काफी कठिनाई होगी. वहीं क्षेत्र में रह रहे हैं लोगों में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग अब इस तेंदुए को पकड़ने की मांग प्रशासन से करने लगे हैं.