बरेलीः जिले की बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी में दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर रखा है. जब इसकी शिकायत एसडीएम से की तो लेखपाल आए और उन्होंने 100000 रुपये की रिश्वत की मांग की. पीड़ित ने डीएम सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा
थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव अकराबाद के रहने वाले दयाराम पुत्र सीताराम और सत्य प्रकाश पुत्र तुलाराम ने उपजिला अधिकारी बहेड़ी से शिकायत की थी कि उनकी जमीन गाटा संख्या 32 रकबा 0.0510 हेक्टेयर रोड के किनारे है. इस जमीन पर दबंग लियाकत हुसैन पुत्र सद्दीक, अहमद व जाहिद हुसैन पुत्र सद्दीक अहमद कब्जा करना चाहते हैं. दबंग जमीन का पटान कर निर्माण करने पर को आमादा है. इस पर एसडीएम बहेड़ी नेराजश्व निरीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि मामले का विवाद निपटाने के लिए पुलिस को साथ लेकर जाएं.
पीड़ित ने डीएम और सीए से लगाई न्याय की गुहार
शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने शिकायतकर्ता को ही हड़काना शुरू कर दिया. लेखपाल ने कहा कि आपकी आधी जमीन चकरोड में चली गई और आधी से आधी जमीन पर निर्माण हो गया, अब जो बची है उसका क्या करोगे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने बची जमीन को ही दिलवाने के लिए लेखपाल से कहा तो उन्होंने कहा कि अगर तुम अपनी जमीन लेना चाहते हो तो 1 लाख रुपये दो. पीड़ित ने उक्त मामले में एसडीएम बहेड़ी सहित डीएम बरेली व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लेखपाल की करतूत से अवगत कराया है. इस मामले में एसडीएम बहेड़ी ने लेखपाल व पीड़ित को मंगलवार को कार्यालय पर बुलाया है. उन्होंने कहा कि अगर रिश्वत मांगने की सूचना सही पाई गई तो लेखपाल पर तत्काल कार्रवाई जाएगी.