ETV Bharat / state

बरेली: पानी निकासी को लेकर मारपीट, अधेड़ को चाकू मारकर किया घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक अधेड़ पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author img

By

Published : May 29, 2020, 1:32 PM IST

etv bharat
पानी निकासी को लेकर अधेड़ पर हमला.

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नगरिया सादात गांव में पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक अधेड़ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव के लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर भागे, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पानी निकासी बनी विवाद की जड़
गांव नगरिया सादात निवासी रहीश अहमद ने पुलिस को बताया कि रहमत हुसैन का मकान उंचाई पर है और मेरा मकान नीचा है. रहमत हुसैन उसी के मकान के पास ही अपने मकान का पानी निकालता है, जिसका विरोध किया तो उसने दूसरे साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया.

एसएचओ विजय कुमार ने घटना को लेकर जानकारी दी कि मामला मकान में पानी निकासी को लेकर हुआ है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है.

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नगरिया सादात गांव में पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक अधेड़ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव के लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर भागे, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पानी निकासी बनी विवाद की जड़
गांव नगरिया सादात निवासी रहीश अहमद ने पुलिस को बताया कि रहमत हुसैन का मकान उंचाई पर है और मेरा मकान नीचा है. रहमत हुसैन उसी के मकान के पास ही अपने मकान का पानी निकालता है, जिसका विरोध किया तो उसने दूसरे साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया.

एसएचओ विजय कुमार ने घटना को लेकर जानकारी दी कि मामला मकान में पानी निकासी को लेकर हुआ है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.