बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नगरिया सादात गांव में पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक अधेड़ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव के लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर भागे, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पानी निकासी बनी विवाद की जड़
गांव नगरिया सादात निवासी रहीश अहमद ने पुलिस को बताया कि रहमत हुसैन का मकान उंचाई पर है और मेरा मकान नीचा है. रहमत हुसैन उसी के मकान के पास ही अपने मकान का पानी निकालता है, जिसका विरोध किया तो उसने दूसरे साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया.
एसएचओ विजय कुमार ने घटना को लेकर जानकारी दी कि मामला मकान में पानी निकासी को लेकर हुआ है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है.