बरेली:शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फीनिक्स मॉल में गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मॉल में हुई मारपीट से वहां मौजूद सभी लोग डर गए और दूर से ही गुंडागर्दी का तमाशा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.
मारपीट के दौरान न तो मॉल के सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही मॉल के बाहर हमेशा रहने वाली पुलिस.जब तक पुलिस आयी जब सभी लोग जा चुके थे. जिस तरह से शहर के सबसे बड़े और हमेशा पब्लिक से भरे रहने वाले मॉल में मारपीट की घटना हुई है. उससे यही लगता है कि गुंड़ों को न पब्लिक की और न ही पुलिस का कोई खौफ है.