ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर माॅल में चले लात-घूंसे - fight for girl in mall

प्यार का नशा जब चढ़ता है तो न रात दिखती है न दिन. प्यार के चक्कर में बड़े-बड़े राजा-महाराजा तबाह हो गए. बीती रात इसी प्यार के नशे में दो गुटों के बीच शहर के बड़े मॉल में जमकर बवाल हो गया. गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने को लेकर भरे माॅल लात-घूंसे चले. वहीं मौजूद सभी तमाशबीन बनकर मजा लेते रहे.

मॉल में मारपीट
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:48 PM IST

बरेली:शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फीनिक्स मॉल में गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मॉल में हुई मारपीट से वहां मौजूद सभी लोग डर गए और दूर से ही गुंडागर्दी का तमाशा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

मारपीट के दौरान न तो मॉल के सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही मॉल के बाहर हमेशा रहने वाली पुलिस.जब तक पुलिस आयी जब सभी लोग जा चुके थे. जिस तरह से शहर के सबसे बड़े और हमेशा पब्लिक से भरे रहने वाले मॉल में मारपीट की घटना हुई है. उससे यही लगता है कि गुंड़ों को न पब्लिक की और न ही पुलिस का कोई खौफ है.

बरेली:शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फीनिक्स मॉल में गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मॉल में हुई मारपीट से वहां मौजूद सभी लोग डर गए और दूर से ही गुंडागर्दी का तमाशा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

मारपीट के दौरान न तो मॉल के सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही मॉल के बाहर हमेशा रहने वाली पुलिस.जब तक पुलिस आयी जब सभी लोग जा चुके थे. जिस तरह से शहर के सबसे बड़े और हमेशा पब्लिक से भरे रहने वाले मॉल में मारपीट की घटना हुई है. उससे यही लगता है कि गुंड़ों को न पब्लिक की और न ही पुलिस का कोई खौफ है.

Intro:प्यार का नशा जब चढ़ता है। न रात होती है ना दिन होता है। प्यार की खातिर बड़े बड़े राजा महाराजा तबाह हो गए ।कल रात इसी प्यार के नशे मैं दो गुटों के बीच शहर के बड़े मॉल मैं जमकर बाबल हो गया. sir vishal mail id par dal diye hai


Body:बरेली शहर के थाना इज़्ज़तनगर क्षेत्र के फीनिक्स मॉल मैं गर्ल फ्रेंड पर कमेंट को लेकर दो गुटो के बीच जमकर चले लात,घुसे,ओर बेल्ट, मॉल मैं हुई मारपीट से बहाँ मैंज़ूद सभी लोग डर के मारे भाग गए और दूर से ही गुंडा गिर्दी का तमाशा अपने मोबाइल मैं कैद करने लगे बहाँ न तो मॉल के सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही मॉल के बाहर हमेशा रहने बाली पुलिस। जब तक पुलिस आयी जब सभी लोग जा चुके थे।


Conclusion:जिस तरह से शहर के सबसे बड़े और हमेशा पब्लिक से भरे रहने बाले मॉल में मारपीट की घटना हुई है ।उससे यही लगता है कि गुंडो को न आब पब्लिक, ओर न ही पुलिस का कोई ख़ौफ़ रहे गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.