ETV Bharat / state

बरेली: कार सवार बदमाशों ने इंटर के छात्र का किया अपहरण - बरेली प्रेम नगर थाना क्षेत्र की घटना

बरेली में एक इंटर के छात्र का अपहरण हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपहपण छात्र के बारे में लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात अपहपणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छात्र का अपहरण
छात्र का अपहरण
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:53 AM IST

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इंटर के छात्र को कार सवार बदमाशो ने अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई. लेकिन, अपहरणकर्ता छात्र को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला इंटर का 17 वर्षीय छात्र ध्रुव गौतम प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में कोचिंग पढ़ने हर रोज आता है.
बताया जा रहा है कि ध्रुव गौतम बुधवार शाम को कोचिंग के लिए राजेंद्र नगर शील चौराहे के पास पहुंचा. वहां चाय की दुकान के बगल में अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था. तभी उसके पास एक नीले रंग की कार आकर रुकी और उसमें से उतरकर एक लड़के ने ध्रुव के साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्र के साथ हुई इस घटना को आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार सवार लड़के छात्र का अपहरण कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: कानपुर में एक टेनरी को कब्जाने के लिए दो पक्षो में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, कई घायल

छात्र के अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर दयाशंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित छात्र के बारे में जानकारी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. छात्र के मोबाइल नंबर की लोकेशन से पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करने लगी. तभी अपहरणकर्ता छात्र ध्रुव को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि ध्रुव गौतम के पिता की तहरीर पर अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक छात्र को कार सवार लोग मार-पीटकर अपने साथ ले गए. छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इंटर के छात्र को कार सवार बदमाशो ने अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई. लेकिन, अपहरणकर्ता छात्र को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला इंटर का 17 वर्षीय छात्र ध्रुव गौतम प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में कोचिंग पढ़ने हर रोज आता है.
बताया जा रहा है कि ध्रुव गौतम बुधवार शाम को कोचिंग के लिए राजेंद्र नगर शील चौराहे के पास पहुंचा. वहां चाय की दुकान के बगल में अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था. तभी उसके पास एक नीले रंग की कार आकर रुकी और उसमें से उतरकर एक लड़के ने ध्रुव के साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्र के साथ हुई इस घटना को आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार सवार लड़के छात्र का अपहरण कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: कानपुर में एक टेनरी को कब्जाने के लिए दो पक्षो में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, कई घायल

छात्र के अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर दयाशंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित छात्र के बारे में जानकारी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. छात्र के मोबाइल नंबर की लोकेशन से पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करने लगी. तभी अपहरणकर्ता छात्र ध्रुव को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि ध्रुव गौतम के पिता की तहरीर पर अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक छात्र को कार सवार लोग मार-पीटकर अपने साथ ले गए. छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.