ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर इंस्पेक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, आईजी के आदेश बाद किया गया सस्पेंड

बरेली के पुलिस इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत के बाद आईजी रमित शर्मा (IG Ramit Sharma) के आदेश पर एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 4:31 PM IST

Etv Bharat
पुलिस.

बरेलीः जनपद में आईजी रमित शर्मा (IG Ramit Sharma) के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. शाहजहांपुर जिले का रहने वाली एक महिला ने आईजी बरेली रेंज को दिए शिकायती पत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है.

बता दें कि बुधवार की रात एक महिला ने आईजी से शिकायत की इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर पर जब शाहजहांपुर में दारोगा पद पर तैनात थे. तब उसकी मुलाकात उनसे हुई थी. महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो दारोगा ने बरेली कचहरी से 24 फरवरी 2021 को एक फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर उसको अपने कैंट वाले घर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बावजूद उसने उसको साथ रखने से इंकार कर रहा है.


यह भी पढ़ें- महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी रमित शर्मा ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध (SSP Satyarth Anirudh) को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिया. इसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना कैंट में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है. एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है.

बरेलीः जनपद में आईजी रमित शर्मा (IG Ramit Sharma) के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. शाहजहांपुर जिले का रहने वाली एक महिला ने आईजी बरेली रेंज को दिए शिकायती पत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है.

बता दें कि बुधवार की रात एक महिला ने आईजी से शिकायत की इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर पर जब शाहजहांपुर में दारोगा पद पर तैनात थे. तब उसकी मुलाकात उनसे हुई थी. महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो दारोगा ने बरेली कचहरी से 24 फरवरी 2021 को एक फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर उसको अपने कैंट वाले घर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बावजूद उसने उसको साथ रखने से इंकार कर रहा है.


यह भी पढ़ें- महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी रमित शर्मा ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध (SSP Satyarth Anirudh) को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिया. इसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना कैंट में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है. एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है.


यह भी पढ़ें- यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में की आत्महत्या, शव लेकर साथियों के साथ भागा भाई

Last Updated : Aug 25, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.