बलरामपुर : जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में जंगली जानवरों का हमला लगातार जारी है. ताजा मामला बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव का बताया जा रहा है. मंगलवार को देर रात सो रही 19 दिन की नवजात को जंगली जानवर उठा ले गया. जंगली जानवर की तलाश में वन विभाग की टीमें लगाई गई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर वनाधिकारी डॉ. सेम एम मारन एवं मुख्य वन संरक्षक सहित आलाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए.
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की रात में भुजेहरा गांव में सती लाल की पत्नी गीता देवी अपनी 19 दिन की नवजात बच्ची के साथ बाग में सो रही थी. तभी कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया. आहट पाकर गीता देवी उठी तो उसने देखा कि बच्ची उसके पास नहीं थी. शोर मचाने पर गांव वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ डॉ सेम एम मारन, मुख्य वन संरक्षक पूर्वी अशोक प्रसाद सिन्हा सहित वन विभाग के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. साथ ही जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए.
क्षेत्रीय वनाधिकारी माधव बक्श सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें जंगली जानवर की तलाश में लगाई गई हैं. मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजड़ा लगाया जा रहा है. वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में लगी हुई है. गांव के आस-पास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि जंगल व आस पास के क्षेत्रों में अस्थाई रूप से घर न बनाकर गांव में निवास करें तथा घर के पास रोशनी जरूर रखें. गन्ने के खेत में जाते समय सावधानी बरतें.
यह भी पढ़ें : अस्पताल में प्रसूता व नवजात को बनाया बंधक; बिल चुकाने के लिए कलेजे के टुकड़े को 20 हजार में बेचा, पुलिस ने मासूम को किया बरामद - Kushinagar News
यह भी पढ़ें : हापुड़ में झोलाछाप डॉक्टर ने ली नवजात की जान, परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल सील