वाराणासी: वाराणासी दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत हो गई. महिला जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्ची बाग इलाके की निवासी थी. गोली लगने के बाद परिजन शव को कच्ची बाग घर लेकर चले गए. सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के साथ जाकर शव को कब्जे में लेकर शिवपुर भेजा. पति की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. महिला का नाम निशी इलाही था.
जानकारी के अनुसार निशि इलाही के भाई की ससुराल देवनाथपुरा में मांगलिक कार्यक्रम में पुहंची थीं. निशी का भाई आमिर इलाही पिस्टल से फायरिंग का प्रयास कर रहा था. वह गोली न चलने पर वह पिस्टल नीची कर चेम्बर में फंसी गोली निकालने का प्रयास कर रहा था. तभी फायर हुआ और गोली उसकी बहन निशी की छाती में जा लगी. निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया. पुलिस आमिर इलाही की तलाश कर रही है.
पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. इस मामले पर थाना प्रभारी अवधेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर जाकर फॉरेंसिक टीम ने जांच की. इसके साथ ही अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला अधजला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान