बरेली : जिले में घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय मासूम मोरपाल को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया. मासूम घर के पास ही खेल रहा था कि तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से घायल मासूम को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.
कुत्तों के झुंड ने किया हमला
बरेली के थाना सीबीगंज इलाके के बढ़िया गांव में रहने वाले नत्थू लाल स्थानीय प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. नत्थू लाल के 4 बच्चों में सबसे छोटा बेटा 10 वर्षीय मोरपाल जब घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले से 10 वर्षीय मासूम मोरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम मोरपाल को जब आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे थे, तभी गांव वालों ने लाठी-डंडे की मदद से आवारा कुत्तों के चुंगल से मासूम को बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन वहां मोरपाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मोरपाल की मौत के बाद घर में मातम छा गया है.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर: आवारा कुत्तों ने किया मासूम पर हमला, हालत गंभीर
बता दें कि मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आवारा कुत्ते कई मासूमों को अपना शिकार बना चुके हैं.