बरेली: जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिले के फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे 24 पर बेकाबू इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर पुल से नीचे गिर गया. इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर गैस लेकर लोनी से लखीमपुर जा रहा था. नेशनल हाईवे 24 पर ग्राम बल्लिया के पुल पर पहुंचा तभी अचानक सामने मोटरसाइकिल आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे साइड रोड पर जा गिरा.
एलपीजी गैस से भरा था टैंकर
एलपीजी गैस टैंकर में भरी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में गैस का रिसाव नहीं हुआ और न ही कोई साइड रोड पर उसके नीचे आया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.
क्रेन की मदद से टैंकर हटाया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से रोड से हटाया. इसके बाद पुलिस ने हाइवे को खुलवा दिया मौके पर फायर बिग्रेड के प्रभारी एएस आई राजवीर सिंह गाड़ी लेकर पहुंच गये. साथ ही इंडियन ऑयल की मैनेजिंग टीम से साम्यजोशी महफूज अली इंजीनियर नासिर अली एवं टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को चेक किया टैंकर सुरक्षित रहा.