बरेली: स्वास्थ्य विभाग के अभियान के बाद भी डेंगू का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा. वहीं जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह आंकड़ा दो सौ से पार पहुंच गया है. जिले में अब तक 217 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं. जिला अस्पताल में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है ओर जो मरीज भर्ती है उनका इलाज भी जिला अस्पताल सही से नहीं कर रहा है. बरेली की रहने वाली महिला डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. परिजनों का आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने मरीज का उपचार करना ही बंद कर दिया है.
उपचार बंद करने का आरोप
जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज को डॉक्टर की उपेक्षा की वजह से बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा. परिजनों की मानें तो बहस के बाद डॉक्टर ने मरीज का उपचार करना ही बंद कर दिया. बरेली की रहने वाली महिला की शादी मुरादाबाद में हुई है. महिला के पति भारतीय किसान यूनियन का मंडल सचिव हैं.
उन्होंने बताया कि मायके आई पत्नी को लगातार बुखार रहने पर परिजनों ने डेंगू होने की आशंका पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज को लेकर मामूली कहासुनी के बाद डॉक्टर ने मरीज का उपचार करना ही बंद कर दिया. राउंड के दौरान डॉक्टर बाकी मरीजों का तो हालचाल लेते हैं मगर महिला की तरफ ध्यान नहीं देते.
पढ़ें: बरेली में एसीएमओ ने खुद को बताया CMO, झोलाछाप डॉक्टर से ठगे 55,000
डॉक्टर काफी मरीजों को देखते हैं. लोड भी पड़ जाता है. डॉक्टर सबसे पहले मरीज को ही देखते हैं, फिर रोग के हिसाब से दवाइयां भी देते हैं. इतने ज्यादा मरीज देखने से डॉक्टर चिड़चिड़े भी हो जाते हैं. इसलिए उनको परेशानी हुई होगी.
-टी एस आर्या, सीएमएस