बरेलीः शहर में नकली सोने को असली बताकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया. यह गैंग ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे ज्वैलरों से टप्पेबाती करता था. पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों के पास से नकली धातु के आभूषण बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक बरेली के भोजीपुरा इलाके के दोहरिया बुझिया मार्ग पर सकलैनी ज्वैलर्स की दुकान पर नकली सोने के आभूषण लेकर पांच लोग पहुंचे. ज्वैलर्स ने सोने की जांच की तो सोना नकली निकला. ज्वैलर्स ने चुपके से प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार को फोन कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने एसआई प्रदीप कुमार को फोर्स के साथ भेज दिया. पुलिस ने पांचों टप्पेबाजों को दबोच लिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये टप्पेबाजों के नाम छत्रपाल पुत्र डोरी लाल निवासी सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी, संदीप कुमार पुत्र टिंकू कश्यप निवासी टयूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, जयपाल पुत्र रामौतार निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, सौरभ रस्तोगी पुत्र कन्हैया लाल निवासी आसफजान थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत, हरीश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी है. इनके कब्जे से नकली सोने की चार अगूठियां, एक टीका, एक जोड़ी झुमकी बरामद हुई हैं. सभी के खिलाफ टप्पेबाजी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टप्पेबाजों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 'बेईमान' कहा तो ओपी राजभर बोले-हार का ठीकरा फोड़ रहे