बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ रहा बीटेक फाइनल ईयर का छात्र एक विषय में फेल हो गया. इससे नाराज होकर वह महिला प्रोफेसर के घर पहुंच गया. वहां जमकर हंमामा किया. महिला प्रोफेसर को धमकी भी दी. महिला प्रोफेसर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रोफेसर के सरकारी आवास पर पहुंचा छात्र : बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि डॉ. अनीता त्यागी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग की अध्यक्ष हैं. वह परिवार समेत विश्वविद्यालय परिसर में बने सरकारी आवास में रहती हैं. घटना 23 नवंबर की है. देर शाम बीटेक फाइनल ईयर में पढ़ने वाला छात्र उदित प्रताप सिंह उनके आवास पर पहुंच गया. वह हंगामा करने के साथ धमकाने भी लगा. कहने लगा कि एक विषय में उसे फेल कर दिया गया है. बैक पेपर दिया था, लेकिन उसमें भी फेल हो गया. इस पर प्रोफेसर ने डिपार्टमेंट में जाकर अपनी बात रखने की सलाह दी. इसके बावजूद वह घर में घुसने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने छात्र के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा : महिला प्रोफेसर ने बताया कि छात्र जिस सब्जेक्ट में खुद को फेल होने की बात कह रहा था, वह उनके द्वारा पढ़ाया ही नहीं जाता है. वह विषय केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में पढ़ाया जाता है. उससे मानविकी विभाग का कोई मतलब ही नहीं है. छात्र को इसकी जानकारी देने के बावजूद वह हंगामा करता रहा. विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी को फोन कर जानकारी दी गई. सुरक्षाकर्मियों ने उसे परिसर से बाहर भेजा. जाते-जाते उसने फिर से देख लेने की धमकी दी. मामले की शिकायत बारादरी थाने के रुहेलखंड पुलिस चौकी में की गई. इसके बाद छात्र उदित प्रताप के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. छात्र के हंगामे का एक वीडियो भी पुलिस को मिला है.
यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारियों का 15 किलो सोना लेकर फरार हो गए कारीगर, मामले की जांच में जुटी पुलिस